Wed. Feb 12th, 2025

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, जनता दल यूनाइटेड और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल मिले रेप पीड़ित परिवार से

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

वीरपुर के जगदर में 13 साल की बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या करने के बाद रस्सी में लटका देने वाले अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्रवाई कराने के आश्वासन के साथ आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, जनता दल यूनाइटेड और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।

इस दौरान अगल-बगल के स्थानीय जनता से किए बातचीत से पता चला कि उक्त घटना स्थल पर अगल बगल पेड़ पौधे, जंगल झाड़ और सुनसान जगह पर पीड़िता का घर है और उसी सुनसान जगह का फायदा उठाकर वहां पर दारू माफियाओं का जमावड़ा लगता है और वहीं से दारू सप्लाई का काम होता है। और शक है जब उसकी मां कटनी करने खेत में गई तो दारू माफिया ही सुनसान जगह का फायदा उठाकर उसके साथ रेप किया और साक्ष्य को मिटाने के लिए हत्या कर उसे इस तरह से रस्सी में लटकाया गया। जिससे कि लोगों का ध्यान हत्या से हटकर आत्महत्या की ओर जाए।

इस बाबत इस तरह की कुकृत्य घटना से आक्रोशित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय, जनता दल यूनाइटेड के पूर्व एमएलसी रुदल राय और एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि इस तरह के अमानवीय घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग हम जिला प्रशासन से करते हैं।
उन्होंने कहा कि अपराधी कितना भी बड़ा हो उसे हम लोग बिल से निकालेंगे और कठोर से कठोर सजा दिलाएंगे।

तीनों पार्टियों के प्रतिनिधियों में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दिनेश कुमार, कुणाल कुमार, रामाश्रय कुमार इत्यादि थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed