Sat. Jul 19th, 2025

इलेक्शन को लेकर पुलिस प्रशासन चुस्त और दुरुस्त :: नक्सल प्रभावित गांवों में सघन छापेमारी

 

मुंगेर ::–

प्रेम कुमार ::–

चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। इसके तहत पुलिस-प्रशासन की ओर से क्षेत्र के प्रत्येक इलाकों की सघन छानबीन किया जा रहा है। खासतौर से वैसे क्षेत्र जो असामाजिक तत्वों की आवाजाही और कार्यक्षेत्र हुआ करता था।

उसी क्रम में आज मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र शामपुर, ग़ालिबपुर, शिवपुर, बैजलपुर, ग़ालिबपुर वायरा, काशीपुर, भिमाचीपुल एवं चांद वाली स्थान आदि गांवों का शामपुर प्रभारी प्रवीण कुमार झा एवं एसआई सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में उनके दल-बल के साथ पुल-पुलिया, संवेदनशील जगहों आदि की सघन जांच की।

उसके उपरांत वाहन चेकिंग किया गया। इलेक्शन को शांतिपूर्ण बनाने के लिए शामपुर पुलिस काफी चुस्त-दुरुस्त एवं चौकन्ना होकर मेहनत कर रही है।

मुंगेर डीआईजी मनु महाराज के निर्देशानुसार जिले में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कई कदम उठाए गए हैं जिसमें नक्सल प्रभावित गांवों एवं वाहनों की सघन जांच किया जा रहा है।

शामपुर थाना प्रभारी ने बताया कि हम इलेक्शन में अपने क्षेत्र को शांतिपूर्ण बनाने का जिम्मा लिए हैं। इस जिम्मेदारी को हम अपने तन-मन से पूरा करेंगे। हमारी टीम और हमारे थाना के सभी स्टाफ इस जिम्मेदारी को पूरा करने में सहयोग दे रहे हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed