बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
विश्व स्वास्थ्य सप्ताह के अवसर पर आईएमए द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से वॉक फ़ॉर आल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज सुबह महिला कॉलेज से जागरूकता के लिए प्रभात फेरी निकाली गयी।
इस प्रभात फेरी को आईएमए अध्यक्ष डॉ ए के राय, मुख्य पार्षद पिंकी देवी, सचिव डॉ रंजन कुमार चौधरी व अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। प्रभात फेरी कालीस्थान रोड, सदर अस्पताल होते, नगर थाना, कचहरी रोड होते स्टेडियम पहुंचकर सभा मे तब्दील हो गया। इस प्रभात फेरी में शहर के जाने माने चिकित्सक के अलावा समाज सेवी, खिलाड़ी और अन्य युवा शामिल हुए। लोगों ने पैदल मार्च कर आम लोगों को स्वास्थ्य के लिए पैदल चलना जरूरी बताया।
गांधी स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में आईएमए सचिव डॉ. रंजन चौधरी ने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अगर स्वस्थ्य रहना है तो शारीरिक मेहनत करनी होगी। हो सके तो व्यायाम कीजिये। या दिन भर में एक बार दौड़िये, या नही संभव तो कम से कम सुबह का वॉक कीजिये। वो भी न हो सके साइकिलिंग कीजिये। कुछ भी हो पर शारीरिक कार्य स्वस्थ्य रहने के लिए अवश्य कीजिये।
कार्यक्रम में आईएमए अध्यक्ष डॉ ए के राय ने कहा कि आज के कई युवा स्वास्थ्य के प्रति काफी लापरवाह हो गए है। सबसे पहले तो वो अपना मुंह का ही खयाल नही रखते। कई युवा खैनी, पान, गुटखा या अन्य नशा वाले परदार्थ खा खा कर अपना स्वास्थ्य खराब कर लेते है।आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर हम सब को शपथ लेनी होगी कि हम सभी अपना स्वाथ्य का खयाल रखते हुए किसी तरह का नशा न करने की सलाह दी।
कई चिकित्सकों ने नगर निगम और जिला प्रशासन से गांधी स्टेडियम को जीर्णोद्धार करने, या कोई बेहतर पार्क बनाने की मांग की ताकि लोग वहां वॉक कर सके।
कार्यक्रम में मुख्य पार्षद पिंकी देवी, उप मुख्य पार्षद अनिता राय, डॉ शशिभूषण प्रसाद सिंह, डॉ. के के सिंह, डॉ. राम प्रवेश सिंह, डॉ. नलिनी रंजन सिंह, डॉ. कांति मोहन सिंह, डॉ. दीपक कुमार सिंह, डॉ. रामाश्रय सिंह, डॉ. ललन कुमार, डॉ. साकेत, डॉ. मुरारी मोहन, डॉ. बलबन, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ अनुरज चौधरी, डॉ. रविंद्र चौधरी, डॉ. अभय कुमार, डॉ आलोक कुमार, डॉ. कमलेश, डॉ. एस एन राय, डॉ. राजीव चौधरी, डॉ. निरंजन कुमार, डॉ. नयन रुख़यार, डॉ. बिपीन कुमार, डॉ. दिवाकर, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. संजीव कुमार व अन्य चिकित्सक उपस्थित थे। इसके अलावा जदयू नेता संजय कुमार सिंह, मोर्निंग वॉकर संघ के अध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर , बीएसएसआर् और बीपीएसआरयू के कई सदस्य मौजूद थे।