Sat. Jul 19th, 2025

इंडियन वेटलिफ्टिंग टीम ने वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में रचा इतिहास, 12 पदक देश के लिए जीते

न्यूज डेस्क, विजय कुमार सिंह।।

@ बेगूसराय निवासी अंतर्राष्ट्रीय रेफरी रजनीश भास्कर की शानदार उपलब्धि रही

यूरोप के अल्बेनिया देश में 25 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित वेटलिफ्टिंग के वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप का कल समापन हो गया। इस चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 12 पदक देश के लिए जीते जो अब तक का भारतीय खिलाड़ियों द्वारा वर्ल्ड चैंपियनशिप में सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा। इस प्रतियोगिता में भारत के कुल 13 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें 7 लड़कियां और 6 लड़के थे।

भारतीय लड़कियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुल 413 अंक प्राप्त कर वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर रहे। जबकि 591 के साथ इजिप्ट पहले स्थान पर एवं 418 अंक के साथ यूएसए दूसरे स्थान पर रहे। वही भारतीय लड़कों ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुल 393 अंक प्राप्त कर विश्व चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहे। जबकि 536 अंक के साथ आर्मेनिया पहले स्थान पर एवं 369 के साथ कजाखस्तान तीसरे स्थान पर रहे।


लड़की और लड़कियों के कुल अंकों को जोड़ दिया जाए तो भारत कुल 806 अंकों के साथ इस चैंपियनशिप में सबसे अव्वल एक नंबर पर है।
भारत पहली बार वेटलिफ्टिंग के वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में टीम ट्रॉफी लेने में कामयाब रहे।
भारतीय वेटलिफ्टिंग टीम की इस ऐतिहासिक सफलता पर वेटलिफ्टिंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सहदेव यादव, यूपी वेटलिफ्टिंग की अध्यक्षा श्रीमती सबीना यादव, भारतीय वेटलिफ्टिंग के मुख्य कोच श्री विजय शर्मा ने सभी खिलाड़ियों (जोशना, आकांक्षा, अस्मिता, कोएल, मीना, संजना ,मार्टिना, धनुष, तूफेल, गुरु नायडू, टोमचौ, गोलोम एवं भराली) को, टीम कोच ( विजय कुमार, अल्केश बरुआ, तृप्ति शेखर पाराशर, दलजीत कौर एवं फिजियोथैरेपिस्ट हरियाली रमेश बरोट) को एवं भारत से इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में नियुक्त किए गए अंतरराष्ट्रीय तकनीकी पदाधिकारी रजनीश भास्कर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि आने वाले समय में भारतीय वेटलिफ्टिंग खिलाड़ियों से 2024 ओलंपिक एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ज्यादा से ज्यादा पदक की उम्मीद है।
बताते चलें कि इस वर्ष भारत के नोएडा शहर में वेटलिफ्टिंग के 2 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन जुलाई & अगस्त महीने में होस्ट कर रही है।


कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप एवं एशियन चैंपियनशिप, जिसमें भी भारतीय खिलाड़ियों द्वारा कई पदको की उम्मीद है।

भारतीय भारोत्तोलन संघ के शानदार सफलता तथा बेगूसराय के निवासी अंतर्राष्ट्रीय रेफरी रजनीश भास्कर के उपलब्धि पर क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री रंधीर कुमार, भारोत्तोलन संघ के जिला सचिव भूपति गौतम,उपाध्यक्ष फ़िल्म अभिनेता अमिय कश्यप,दिनकर भारद्वाज,पुर्व मुखिया सुधीर कुमार राय मुन्ना,संयुक्त सचिव सह अधिवक्ता हेमंत कुमार, गौरव आनंद,शारीरिक शिक्षक अमरदीप कुमार,भाजपा क्रीड़ा मंच के जिला संयोजक शंकर वर्मा,सदस्य वेद प्रकाश,शैलेश कुमार,अमित कुमार,जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार,खिलाड़ी खुशबू कुमारी,शालिनी कुमारी ने हार्दिक बधाई सह शुभकामनाएं प्रेषित की है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed