Fri. Jul 18th, 2025

नारी एक, रूप अनेक। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होली मिलन समारोह मनाया बच्चों के साथ

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

नारी एक, रूप अनेक। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होली का त्योहार वनवासी कल्याण आश्रम सह इकाई वनवासी कल्याण आश्रम महिला समिति ने रतनपुर स्थित सदस्य ब्यूटी कुमारी जी के घर पर मनाया।

इस दिन को यादगार बनाने हेतु हमेशा की तरह इस बार भी निहायत गरीब और जरूरतमंद बच्चे जिनके मां बाप मजदुरी करके परिवार का भरण पोषण मुश्किल से कर पाते है उन बच्चों के संग होली ढोल के थाप पर गुलाल और फूल के संग मनाई गई।

बच्चों की खुशियां फूलों की खुश्बू की तरह सारे वातावरन में फैल गई जब बहनों ने पिचकारी, टोपी, बैलून, टॉफी आदि दिया। पुआ, ठंडाई, नाश्ता पाकर बच्चो का मासूम चेहरा संतुष्टि से भर गया। उन मासूम बच्चों के चेहरे ओर सुंदर बन गया था, जब होली की गुलाल उनके गालों पर बहनों ने लगाया।

ढोल की आवाज पर तो उनके पाँव भी बहनों के साथ-साथ अपने आप थिरकने लगे ।काफी देर तक गुलाल और ढोलक की थाप पर पूरे महौल में गूंजती रही।

गरीब बच्चों को होली की खुशियां देने पंहुची पूजा अग्रवाल ,सुधा मस्करा ,प्रियंका अग्रवाल, किशोरी मिश्रा, बीना गुप्ता, निर्मला शर्मा ,चंदा शर्मा, अनुराधा अग्रवाल ,रोली अग्रवाल, आदि सभी बहनों ने उनके साथ डांस मस्ती और फूलों और गुलाल के संग होली मनाई।


और अंत में सब ने राधा कृष्ण जी के भजन से पूरे वातावरण को संगीतमय बना दिया। मौके पर पहुंची उपमेयर अनिता राय भी इस माहौल में रम गई।उन्होंने कहा होली सभी खेलते हैं पर इन गरीबो को जो खुशी आप लोगों ने दी है। वह काबिले तारिफ है।

वही समिति अध्यक्ष सरिता सुल्तानिया ने कहा कि यही खुशियां पिछले साल जेल में यतीम बच्चो को दिए और हर साल कहीं न कहीं बच्चों के संग त्योहारों की खुशियां बांट कर जो खुशी हमें मिलती है वह हमारे जीवन को तनाव रहित ही नहीं बल्कि सुकून और शांति भी देती है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed