न्यूज़ डेस्क, विजय कुमार सिंह।।
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स, पटना में 18 से 24 फरवरी तक आयोजित खेलो इंडिया सीनियर, जूनियर एवं यूथ नेशनल रैंकिंग विमेन वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कुल 44 तकनीकी पदाधिकारियों की नियुक्ति इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष श्री सहदेव यादव जी के द्वारा किया गया है, जिसमें 11 तकनीकी पदाधिकारी बिहार से है।
बिहार से एकमात्र अंतरराष्ट्रीय कैटेगरी -1 रेफरी श्री रजनीश भास्कर को खेल आयोजन के लिए कंपटीशन मैनेजर नियुक्त किया गया, वही वेटलिफ्टिंग खेल के क्षेत्र में प्रथम द्रोणाचार्य अवॉर्डी उत्तर प्रदेश के श्री पाल सिंह संधू एवं प्रथम महिला द्रोणाचार्य अवॉर्डी श्रीमती हनसा शर्मा को जूरी प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी दी गई।
खेल आयोजन के लिए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री एनपीएस चौहान, जीपी शर्मा को भी जुड़ी सदस्य की जिम्मेदारी दी गई। इनके अलावा उत्तर प्रदेश से योगेंद्र, खुशबू यादव, प्रदीप यादव, विशाल चौधरी एवं अशोक कुमार, राजस्थान से भान मानसिंह एवं रवि शर्मा, महाराष्ट्र से श्रीमती उज्जवला माले एवं तृप्ति पाराशर, उड़ीसा से रमेश पाडी, चंडीगढ़ से केडीएस नागरा एवं उमेश्वरी शर्मा, मध्यप्रदेश से आकांक्षा कामले, प्रांजल सोलंकी एवं शुभम जैन, हरियाणा से विनोद एवं सुभाष, छत्तीसगढ़ से राजेश जंघेल, पश्चिम बंगाल से रंजीत भट्टाचार्जी, असम से रोमन चंद दत्ता, पंजाब से हरवंश सिंह एवं दलजीत कौर, अरुणाचल प्रदेश से विक्कू सरिता, एसएससीबी से अजय कुमार दास, दिल्ली से पूर्णचंद्र एवं बिहार से दिवेश चंद्र राय, सूरज वर्मा, मुकेश कुमार, महेश कुमार, सरिता कुमारी, कन्नन कुमारी, महेश कुमार, अमित विक्रम, सतीश कुमार, भूपति गौतम, एवं रजनीश भास्कर तकनीकी पदाधिकारी के रूप में श्री सहदेव यादव जी के द्वारा खेल के सफल संचालन के लिए नियुक्त किए गए हैं।
इस प्रतियोगिता में 1 से लेकर 8 वीं रैंक प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों को अलग-अलग कैश प्राइस से सम्मानित किया जाता है, जबकि मेडल केवल प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों को दिए जाते हैं।