Sat. Jul 19th, 2025

बेगूसराय में 25 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित होगी सांसद खेल प्रतियोगिता

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

@ सांसद खेल प्रतियोगिता की तैयारी हेतु आयोजित हुई बैठक

@ बैठक में शामिल हुए कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, एथेलेटिक्स, खो- खो, योगा और ताइकवांडो के विशेषज्ञ।

बेगूसराय में 25 फरवरी से 6 मार्च तक राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा  के द्वारा जिले में आयोजित किए जा रहे सांसद खेल प्रतियोगिता की तैयारी हेतु सांसद महोदय के आवास पर सांसद प्रतिनिधि शंभू कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न खेल संघों तथा खेल के विशेषज्ञों के साथ वृहत बैठक आयोजित की गई।

बैठक में कार्यक्रम की तैयारी हेतु कबड्डी संघ, वॉलीबॉल संघ, फुटबॉल संघ, खो खो संघ, एथलेटिक्स संघ, योगा संघ तथा ताइकवांडो संघ के सचिव/ प्रतिनिधि/विशेषज्ञ शामिल हुए।

बैठक में आगामी 25 फरवरी से 6 मार्च तक सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत उपरोक्त खेलों के आयोजन करने की रूपरेखा बनाई गई। सभी खेलों का आयोजन प्रखंड/अनुमंडल स्तर से होगा। जिसके लिए क्लब/खिलाड़ियों का निबंधन कराया जाएगा।

प्रखंड /अनुमंडल से चयनित खिलाड़ी/क्लब जिलास्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इस अवसर पर माननीय राज्यसभा सांसद श्री राकेश सिन्हा ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री जी का उद्देस्य है की सांसद खेल महोत्सव के द्वारा हर प्रखंड में खेलों का आयोजन हो ताकि अधिक से अधिक युवा खेलों से जुड़ सकें।

उन्होंने कहा की प्रतियोगिता का मूल मकसद ग्रामीण प्रतिभाओं का चयन कर उन्हे उचित मंच प्रदान करना है।
सांसद प्रतिनिधि श्री संभू कुमार ने बताया कि जिले में पहली बार माननीय सांसद श्रीमान राकेश सिन्हा जी के प्रयास से सांसद खेल महोत्शव का अनुपम आयोजन किया जा रहा है। जिससे बेगूसराय जिले के 18 प्रखंडों के खिलाड़ी लाभान्वित होंगे। आने वाले समय में यह खेल प्रतियोगिता मिल का पत्थर साबित होगा।


कार्यक्रम का संयोजन कर रहे सेवानिवृत आरक्षी उपाधीक्षक श्री सुनील सिंह तथा भाजपा नेता श्री नवीन सिंह ने कहा की माननीय सांसद श्री राकेश सिन्हा जी के द्वारा आयोजित किए जा रहे सांसद खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विभिन्न खेलों के खेल संघ, शारीरिक शिक्षक, खेलों के प्रशिक्षक, विभिन्न खेलों के वरीय खिलाड़ी तथा खेलों के विशेषज्ञ का सहयोग अपेक्षित है।
बैठक का संचालन बंटी जी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राजीव कुमार ने किया स्वागत कार्यकर्ता माखन लाल ने किया।
इस बैठक में समाजसेवी श्री विश्व रंजन सिंह राजू जी, भाजपा के जिला मंत्री रामकल्याण सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुरेश राय, सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक श्री सुरेश चौहान, क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री रंधीर कुमार, वॉलीबॉल के नेशनल रेफरी दिलीप कुमार, कबड्डी संघ के जिला सचिव श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, खो खो संघ के जिला सचिव चंद्रकिशोर शर्मा, योग संघ के जिला सचिव संदीप कुमार, ताइकवांडो संघ के जिला सचिव नंदू कुमार, फुटबॉल संघ के मुन्ना जी,चिरंजीव ठाकुर,अमन कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार सिंह,राजेश रंजन,एथलेटिक्स के गौरव आनंद,वॉलीबॉल कोच अशोक सिंह, अनिल कुमार,रामानुज सिंह, रंजन सिंह, पंकज कुमार, राजकुमार, नीरज कुमार शामिल थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed