Mon. Oct 20th, 2025

बेगूसराय में अपराधी बेलगाम, दिनदहाड़े महिला की गोली मार हत्या

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

जिले में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं, प्रशासन का डर उसके पास नहीं के बराबर रह गया है। ऐसा एक भी दिन नहीं गुजर रहा जब गोलीबारी की घटना ना हो।  हत्या की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा। पुलिस के द्वारा लाख कोशिश करने के बावजूद भी अपराधी लोगों की हत्या करने से  बाज नहीं आ रहे हैं।

ताजा मामला आज शुक्रवार की सुबह की है। जब अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक महिला की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के बरबीघी गांव निवासी प्रशांत पोद्दार की पत्नी मीना देवी के रूप में हुई है।

खबरों के अनुसार घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक महिला अपने पति और बच्चों के साथ बाइक से अपने गाँव से बखरी के रास्ते गढपुरा जा रही थी। इसी दौरान अपराधियों ने बखरी – बगरस पथ पर जोकियाही पुल के पास उसके पति के बाइक को ओवरटेक कर आगे से बाइक को रोक लिया और जबरन उसकी पत्नी के हाथ से मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इस दौरान उसकी पत्नी ने इसका विरोध किया, जिसके कारण अपराधियो ने गोलीमारकर हत्या कर दी।

गोली मारकर हत्या होने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी। सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और मृतक के शव को सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया।

इस घटना की सूचना पाकर बखरी थाना की पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम को हटवाया।  पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed