भगवानपुर (बेगूसराय) ::–
भगवान पुर थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर गाँव निवासी संजय सिंह (पिता स्व.राम सजीवन सिंह) एवम 19 वर्षीय पुत्र रोबिन सिंह का मृत्यु रोड एक्सीडेंट में हो गई।
संजय सिंह अपनी पत्नी एवं इकलौते 19 वर्षीय पुत्र रोबिन के साथ वर्षों से दलसिंग्सराय में रहकर अपने इकलौते पुत्र एवं पुत्री को शिक्षाग्रहण करा रहे थे। मृतक संजय सिंह की पुुत्री जो शिक्षाग्रहन के पश्चात अभी बंगलूरू में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है एवं पुत्र रोबिन स्नातक करने के बाद प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी दलसिंग्सराय में ही रहकर कर रहा था।
आज मंगलवार को उक्त दोनों पिता-पुत्र परीक्षा देने अपनी मोटरसाइकिल से ही पटना जा रहे थे। पटना में गांधीसेतु पार करने के बाद जीरोमाइल थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात ट्रक की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही दोनों पिता- पुत्र की मृत्यु हो गयी।
उक्त घटना की जानकारी वहाँ के स्थानीय लोगों द्वारा परिजनों को दी गई। तत्पश्चात मृतक के चचेरा भाई एवं अन्य लोग घटनास्थल की ओर रबाना हो गए।
इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी।