Mon. Oct 20th, 2025

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बेगूसराय नगर परिषद ने पुलवामा हमला में हुए शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

पुलवामा हमला में शहीद हुए भारत के वीर जवानों को मंगलवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन नगर परिषद द्वारा कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गयी। कैंडल मार्च उलाव शाखा मंत्री संजय कुमार के नेतृत्व में निकाली गयी ।

यह कैंडल मार्च सावित्री उच्च विद्यालय उलाव से निकलकर उलाव बाजार का भ्रमण करते कर्पूर चन्द पुस्तकालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी। सभा को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष राजीव स्वराज पुलवामा हमला में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह दिन हम भारतवासीयों के लिए काला दिन है। यही वह मनहूस दिन है जब हमारे देश के 40 जवान आतंकी हमला में शहीद हो गये।

उन्होंने कहा कि इस हमले में शामिल आतंकियों को अभी तक ना पहचान हो सकी और ना ही उसे सजा मिल सकी । यह बहुत दु:ख की बात है। सरकार से अपिल करता हूं कि इस हमला में शामिल दोषियों को पहचान कर फांसी के फंदे पर लटका दें। जिससे फिर कभी कोई हमारे जवानों की ओर आंख उठाकर ना देख सके।

इस मौके पर राजकुमार, गुलशन, अंबुज, अमन, दिपक, गोलू, कक्कु, जय आदि शामिल थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed