बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय में लूट की घटना का 03 घंटे में उद्भेदन पुलिस ने किया है। घटना बछवाड़ा थानान्तर्गत आरती कुमारी, पे० सुर्यनारायण सहनी जो बैंक से पैसा निकलने बजार जा रही थी। इसी क्रम में एक मोटर साईकिल पर सवार 03 अपराधकर्मियों के द्वारा आरती कुमारी का मोबाईल एवं पर्स छिनकर भाग गया।
बछवाड़ा पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल 03 अपराधियों को लूटे गये मोबाईल एवं पर्स तथा चोरी के मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
समय पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण लूटे गये समान एवं चोरी के मोटरसाईकिल के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी टीम में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
इस अपराधियों के खिलाफ बछवाड़ा थाना कांड सं0 44/22, दिनांक 13. 02.23 धारा 392/412/414 भा0द0वि० दर्ज किया गया है ।
गिरफ्तार अपराधी का नाम एवं पता –
01. संदीप कुमार पे० रंजीत राय, धर्मपुर
02 रविन्द्र कुमार पे० रामवदन सहनी
03. सूरज कुमार पे0 विनोद दास दोनो सा0 अरबा सभी
थाना-बछवाड़ा जिला- बेगूसराय।
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 06243-230200
बेगूसराय पुलिस Cyber Cell व्हाट्सएप नम्बर – 8540036840