गढ़हरा, बेगूसराय, रवि शंकर झा।।
जन शिक्षण संस्थान की ओर से बेगूसराय में मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लोगों को उद्यमिता विकास व नवाचार के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से किया गया।
वहीं कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व आगत मुख्य अतिथि को बुके व मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेगूसराय सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुदामा प्रसाद सिंह, आईसेक्ट जोनल हेड बिहार व झारखंड अमरीश कुमार झा, क्षेत्रीय प्रबंधक अमृतेश मिश्रा, अविनाश सिंह, एडमिन कॉउंसलर शशि गोपाल एवं गौतम रावी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जन शिक्षण संस्थान के निदेशक प्रशांत राज ने किया।
मौके पर निदेशक प्रशांत राज के द्वारा जन शिक्षण संस्थान के क्रियाकलाप से लोगों को अवगत कराया गया। निदेशक श्री राज ने कहा कि जन शिक्षण संस्थान बेगूसराय कौशल विकाश उधमिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा सम्प्रेषित संस्थान है। इसका संचालन आइसेक्ट संस्था भोपाल द्वारा किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को हुनरमंद बनाकर स्वरोजगार प्रदान करना है। नवसाक्षर, अल्पशिक्षित, युवक- युवतियों को निःशुल्क रोजगार परक कौशल प्रशिक्षण देकर हुनरमंद, स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित कर आत्मनिर्भर बनाना है। उन्हें स्वावलम्बी जीवन जीने की कला सीखाती है।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सिंह ने जन शिक्षण संस्थान के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहा। वहीं एडमिन कॉउंसलर गौतम रावी ने लोगों को माइक्रोसॉफ्ट राइज परियोजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया।
कार्यक्रम के मौके पर जिले के विभिन्न जगहों में जन शिक्षण संस्थान के मार्गदर्शन में बेहतर कार्य करने वाले चयनित प्रशिक्षकों को बीडीओ के द्वारा प्रमाणपत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर प्रोग्राम ऑफिसर सुमित कुमार, असिस्टेंट प्रोगाम ऑफिसर विकास कुमार, सुमित कुमार, बिट्टू कुमार झा, राजीव कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।