बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
ग्रीन फाउंडेशन के द्वारा बेगूसराय के एक प्रतिष्ठित होटल में मुफ़्त जांच शिविर का आयोजन ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड के द्वारा किया गया।
यह कंपनी के द्वारा कारीगरों के स्वास्थ जागरूकता का एक सार्थक प्रयास है। जिसमें आँख, बी पी, मधुमेह के साथ स्वास सम्बन्धि मुफ़्त जॉच एवम उपचार प्रमुख डॉक्टरों के टीम द्वारा उपलब्ध कराई गई थी।
इस शिविर में लगभग 150 कारीगरों की सपरिवार भागीदारी रही।
ग्रीनप्लाइ प्रारंभ से ही पर्यावरण एवं आम जन जीवन के संतुलन पर कार्य करती रही है।
इस अवसर पर कंपनी की तरफ से मालांचा सेन गुप्ता, दीपक गुप्ता, अश्वनी पुजारी एवम रौशन कुमार आदि उपस्थित थे।