Sat. Jul 19th, 2025

राष्ट्रीय सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे बेगूसराय का सौरव ने जीता कांस्य पदक

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

पॉण्डिचेरी के राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 38वी नेशनल सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता-2023 का आयोजन 10 से 12 फरवरी को किया गया था।

जिला ताइक्वांडो संघ सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया की बिहार की ओर से पिपरा देवास बरौनी बेगूसराय के निवासी मनोरंजन सिंह व मंजू देवी के पुत्र अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सौरव कुमार ने अंडर –63 भार वर्ग में सी०आई०एस०एफ० सर्विसेज, गोवा तथा मणिपुर जैसी मजबूत टीम के खिलाड़ियों को पराजित करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया।

श्री कुमार ने आगे बताया की इससे पूर्व भी सौरव कल्याण केन्द्र ताइक्वांडो एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहरा चुका है। विभिन्न राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन आर्मी में हुआ था।

जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन ने सौरव को बधाई देते हुए कहा कि यह सौरव के कठिन परिश्रम का फल है । कुशल कोच के द्वारा दिया गया गहन प्रशिक्षण पदक के रूप मे सामने आया है ।

कल्याण केन्द्र सचिव भोगेंद्र कुमार कमल ने सौरव को जीत की बधाई देते हुए कहा कि इस सफलता से जिले मे अन्य खिलाडियो को प्रेरणा मिलेगी ।

पदक जीतने पर बी टी एम यू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, बीटीएमयू के उपाध्यक्ष महेश राव, कल्याण केन्द्र के उपाध्यक्ष वागीश आनन्द ,ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती,जिला कोच मणिकांत, प्रशिक्षक मो0 फुरकान, मनोज कुमार स्वर्णकार , जयशंकर चौधरी , शिव कुमार,मो आबिद , चौधरी जिशान ,श्याम कुमार राज,महेंद्र कुमार,रुपेश कुमार समेत जिले के खेलप्रेमियो ने सौरव को बधाई संदेश दिया है ।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed