गढ़हरा, बेगूसराय, रवि शंकर झा।।
केंद्रीय बजट से रेलनगरी गढ़हरा व बरौनी के लोगों को पुनः निराशा मिली है। इस बजट से किसान, नौजवान, मजदूर, छात्र छात्राओं में मायूसी उत्पन्न हो गया है। यह बजट सिर्फ पूंजीवादी के लिए है। यह सभी बात कांग्रेस के जिला कमिटी सदस्य राम अनुग्रह शर्मा ने कही।
वहीं स्थानीय लोग एशिया महादेश में प्रसिद्ध बेगूसराय जिला के बरौनी अंतर्गत गढ़हरा में विशाल रेलवे की परती जमीन वर्षों से नए कल कारखाने खुलने की आस में बैठे हुए है। इस बजट से गढ़हरा बरौनी की उपेक्षा की गई है।
रेल बजट से गढ़हरा व बरौनी के लोग काफी उम्मीद पाले हुए थे। वहीं जलेस के राज्य सचिव कुमार विनिताभ ने बताया कि गढ़हरा के लोग के मंसूबे पर पानी फेरा गया। हर साल के बजट में गढ़हरा व बरौनी के विकास को नजरअंदाज किया जाता है।
वहीं दूसरे तरफ आम बजट पेश होने के बाद एपीएसएम कॉलेज बरौनी में बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता कॉलेज उपाध्यक्ष अजय कुमार एवं संचालन नगर मंत्री आनंद कुमार ने किया।
बैठक में उपस्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष सह एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा से शैक्षणिक एवं सामाजिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कार्य करते आई है।
विद्यार्थी परिषद बरौनी इकाई ने निर्णय लिया है बिहार सरकार व स्थानीय विधायक व सांसद के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। क्योंकि सरकार के द्वारा बरौनी के लोगों को लगातार ठगने का काम किया गया। राजवाड़ा रेलवे गुमटी, बरौनी निपनिया रेलवे गुमटी, बरौनी फ्लैग रेलवे गुमटी पर फ्लाईओवर बनाने की बात करते आ रही है लेकिन आजतक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। वहीं इस बजट को लेकर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हुए थे। किसी ने इसकी सराहना की है तो किसी ने इसे निराशाजनक भी बताया।
वहीं कांग्रेस के जिला कमिटी सदस्य राम अनुग्रह शर्मा,जदयू नेता लालबहादुर महतो,माकपा नेता कुमार विनीताभ, भाकपा समर्थक मो दानिश महबूब आदि ने बजट को निराशाजनक बताया।