बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
सूर्यसप्तमी सप्ताह के अवसर पर क्रीड़ा भारती, बेगूसराय द्वारा सेंट्रल पब्लिक स्कूल,सर्वोदय नगर के प्रांगण में आयोजित सामूहिक सूर्यनमस्कार कार्यक्रम में विद्यालय के सैकड़ों बच्चे शामिल होकर सूर्यनमस्कार का अभ्यास किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार ने कहा की योग जीवन जीने की एक कला है, योग को जो जीवन में अपनाते हैं वे जिंदगी में किसी भी रोग को मात दे सकते हैं। इसलिए कहा भी जाता है करो योग रहो निरोग, खासकर बढ़ते बच्चों, छात्रों के लिए योग रामवाण है।
इस अवसर पर बच्चों को सामूहिक सूर्यनमस्कार का अभ्यास करवाते हुए बेगूसराय जिला योग संघ के संयोजक सह योग प्रशिक्षक संदीप कुमार ने कहा की सूर्यनमस्कार को सभी योग का राजा कहा जाता है। जिसमें एक साथ 8 योग का समावेश है। अगर हमलोग निरंतर प्रत्येक दिन इसका अभ्यास करें तो लाइफ में कभी बीमार नही हो सकते हैं। सिर्फ सूर्यनमस्कार के अभ्यास मात्र से हार्ट, ब्रेन, हड्डी, मांसपेशी, हाथ, पैर, रीढ़ का व्यायाम हो जाता है और ये सभी अंग मजबूत होते हैं।
क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री रंधीर कुमार ने कहा की योग का जन्म भारत में हुआ है जिसको प्राचीन काल से देश के ऋषि मुनियों ने आगे बढ़ाया है। वर्तमान समय में पतंजलि योग पीठ के साथ अन्य संस्थाओं ने इसे नई पहचान दी है।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयास से योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलने के साथ 21 जून को विश्व योग दिवस का आयोजन किया जा जाने लगा है। इसके साथ ही अब योग को खेल के रूप में दर्जा दिया गया है। जिसके बाद जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भाग लेकर बच्चे अपना कैरियर बना सकते हैं। क्रीड़ा भारती निरंतर खेल खिलाड़ियों को आगे पढ़ाने हेतु तत्पर है।
इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के जिला सह मंत्री रौशन कुमार राय,शारीरिक शिक्षक प्रिंस कुमार,विद्यालय के शिक्षक अंकित कुमार,इंदू भूषण,अनुज कुमार,गार्गी मैम सहित अन्य लोग मौजूद थे।