Mon. Oct 20th, 2025

रेलवे इंटर काँलेज गढ़हरा में नामांकन के लिए 01 फरवरी से पंजीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ, लोगों में खुशी

गढ़हरा, बेगूसराय, रवि शंकर झा।।

समाज सेवा संघर्ष समिति गढ़हरा समेत अन्य संगठनों की मेहनत का रंग दिख रहा है। वहीं समिति सदस्यों की जन आंदोलन के प्रयास से रेल प्रशासन ने गढ़हरा स्थित रेलवे इंटर काँलेज को पुनः संचालन का आदेश जारी कर दिया। वहीं सोमवार को विद्यालय प्रशासन की ओर से नामांकन प्रक्रिया का सूचना जारी कर दिया गया है। जिसमें 1फरवरी से बच्चों के नामांकन हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने के बारे में सूचित किया गया है।

01अप्रैल से कक्षा एक से 12वी तक की पढ़ाई भी संभवतः शुरू हो सकती है। इसको लेकर गढ़हरा में मंगलवार को समाज सेवा संघर्ष समिति गढ़हरा के बैनर तले एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि यह सब जनांदोलन का असर है।

मालूम हो कि प्रथम चरण में पूरे देश के रेलवे इंटर कॉलेज के संबंध में सकरात्मक आश्वाशन आया। जिसमें रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के द्वारा 14 जुलाई 2022 को जारी पत्र के माध्यम से बंद काँलेज का पुनः संचालन का आदेश जारी किया था। जिससे उस समय गढ़हरा वासियों में कुछ आस जगी। कुछ दिनों बाद धीरे-धीरे फिर नकरात्मक अफवाहें फैलने लगी। जिसके फलस्वरूप संघर्ष समिति के सदस्यों ने अपने चरणबद्ध आंदोलन को बरकरार रखा। अन्त में फिर 30.09.2022 को आवदेन के माध्यम से पूर्व मध्य रेलवे ने डीआरएम समेत संबंधित अधिकारी को पत्र लिख कर रेलवे स्कूल गढ़हरा को पुनः संचालित करने का आदेश पारित कर दिया।

जिसके बाद से गढ़हरावासियों में फिर से खुशी की लहर दौड़ पड़ी। उस दिन के बाद से स्थानीय लोग पुनः नामांकन तिथि की घोषणा का इंतजार करने लगे। फिर विद्यालय प्रशासन के द्वारा 30 जनवरी 2023 को सीबीएसई पैटर्न आधारित शैक्षणिक सत्र2023-24 में नामांकन के लिए 01 फरवरी से प्रक्रिया शुरू कर दी गयी। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि गढ़हरा विकास अभी अधूरा है। इसके विकास के लिए समिति के माध्यम से संघर्ष किया जाएगा।

वहीं समिति सदस्यों ने जिले के लोगों से अपील किया कि अपने बच्चों का नामांकन के लिए अधिक से अधिक अभिभावक फार्म लें। 1फरवरी से रजिस्ट्रेशन होना शुरू है। रजिस्ट्रेशन 1से 20 फरवरी तक होना है और नामांकन 24फरवरी से 20मार्च तक निर्धारित है। शिक्षण कार्य 3 अप्रैल2023 से प्रारंभ हो जाएगा।

मौके पर समाजसेवी लालबहादुर महतो,सुरेंद्र कुमार,मुकेश सिंह बबलू,प्रह्लाद लाल,शांति निकेतन गढ़हरा के निदेशक राजकुमार प्रसाद राजू , मो दानिश महबूब, रामनुग्रह शर्मा,कुमार विनिताभ,पूर्व वार्ड पार्षद शिवजी कुमार, प्रेम कुमार पिंटू,रंजीत कुमार, वीरेंद्र कुंवर समेत अन्य लोगों ने खुशी का इजहार किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed