बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय, बेगूसराय के प्रांगण में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा श्री संत रविदास जयंती मनाया गया।
कार्यक्रम पदाधिकारी रानी कुमारी ने बताया कि श्री संत रविदास जयंती 05 फरवरी 2023 को है किन्तु उस दिन इण्टरमीडियट की परीक्षा होने के कारण इसे आज मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्य डा० विमल कुमार के द्वारा श्री संत रविदास जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर के किया गया। इस कार्यक्रम में एन०एस०एस० की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
महाविद्यालय में संगीत शिक्षक डा० रामकिशोर शर्मा जी के भजन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन डा० नीरज बाला के द्वारा किया गया।
इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षकों में डॉ० रूमा कुमारी सिन्हा, डॉ० निर्मल कुमार गुप्ता, डा० साधना कुमारी एवं अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में श्रीमति नीना यादव तथा अन्य कर्मी उपस्थित थें।
इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने भजन, नृत्य, भाषण आदि कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दिया।