बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन, बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में खेल विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल “दक्ष” प्रतियोगिता के अंतर्गत आज तीसरे दिन गांधी स्टेडियम में एथलेटिक्स (बालिका) वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत दौड़, थ्रो तथा जंप इवेंट की प्रतियोगिता में बालिकाओं ने अपने जलवे दिखाए।
विजयी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र तथा मेडल प्रदान करते हुए जिले के वरीय उप समाहर्ता संजीत कुमार, शशि कुमार ने कहा कि खेल के मैदान में खिलाड़ियों के बीच ऊर्जा का संचार होता है। खेल में कोई जाति धर्म नही होता है। खिलाड़ी खेल भावना और अनुशासन में सिर्फ विजय प्राप्ति के लिए खेलते हैं। हर युवाओं को खेल से जुड़कर स्वस्थ जीवन जीना चाहिए।
वरीय उप समाहर्ता प्रभाकर कुमार तथा सुश्री सुनंदा कुमारी ने कहा कि वर्तमान समय में महिला खिलाड़ी कहीं से भी पीछे नहीं हैं आज हर खेलों में महिला खिलाड़ी मेडल प्राप्त कर रहे हैं। जो देश में महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा उदाहरण है। जिले की बेटियां भी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं।
इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक रणधीर कुमार, अरविंद कुमार, कन्हैया भारद्वाज, रोशन कुमार,ब्रजेश कुमार,शशिकांत कुमार,राजेश रौशन, गौरव आनंद, शशिकांत कुमार, अभ्यंकर आर्य, कबड्डी कोच पिंकी कुमारी, नव्या कुमारी, बबीता कुमारी, आरती कुमारी, अंकिता कुमारी,प्रतिभा सिंह,पल्लवी कुमारी,सोनम कुमारी, चिरंजीव ठाकुर, कृष्ण कुमार,कार्यालय कर्मी अरविंद मिश्रा मौजूद थे।
आज की विजेता महिला खिलाड़ियों की सूची:-
अंडर 14 (बालिका)
100 मीटर दौड़:- ज्योति कुमारी (प्रथम) मूर्ति कुमारी (द्वितीय) अंजली कुमारी (तृतीय)
200 मीटर दौड़:- लक्ष्मी कुमारी (प्रथम) अंजली कुमारी (द्वितीय) सोनी कुमारी (तृतीय)
400 मीटर दौड़:सुषमा कुमारी (प्रथम) सुहानी कुमारी (द्वितीय) सकीना खातून (तृतीय)
600 मीटर दौड़:कोमल कुमारी (प्रथम) लक्ष्मी कुमारी (द्वितीय) खुशी कुमारी (तृतीय)
गोला फेंक :- आफरीन प्रवीण (प्रथम) अनन्या आर्यन कुमारी (द्वितीय) सपना कुमारी (तृतीय)
चक्का फेंक :लक्ष्मी कुमारी (प्रथम) निशु कुमारी (द्वितीय) लक्ष्मी कुमारी 2 (तृतीय)
ऊंची कूद:- अंजली कुमारी (प्रथम) कोमल कुमारी (द्वितीय) तनुजा कुमारी (तृतीय)
लंबी कूद :- ज्योति कुमारी (प्रथम) रुचि कुमारी (द्वितीय) स्मृति कुमारी (तृतीय)
अंडर 17(बालिका)
100 मीटर दौड़:- प्रियम भारती (प्रथम) तरन्नुम खातून (द्वितीय) शिवालिका (तृतीय)
200 मीटर दौड़:- प्रियम भारती (प्रथम) तरन्नुम खातून (द्वितीय) ब्यूटी कुमारी (तृतीय)
400 मीटर दौड़:- साक्षी कुमारी कुमारी (प्रथम) बेबी लक्ष्मी (द्वितीय) ज्योति कुमारी (तृतीय)
800 मीटर दौड़:- साक्षी कुमारी (प्रथम) बेबी लक्ष्मी (द्वितीय) किरण कुमारी (तृतीय)
1500 मीटर दौड़:- सोनम कुमारी (प्रथम) प्रीति कुमारी (द्वितीय) शिवलाषा कुमारी (तृतीय)
3000 मीटर दौड़:- सोनम कुमारी (प्रथम)
गोला फेंक :- रुप श्री (प्रथम) ब्यूटी कुमारी (द्वितीय) मंजू कुमारी (तृतीय)
चक्का फेंक :- मुस्कान कुमारी (प्रथम) प्रियंका कुमारी (द्वितीय) मौसम कुमारी (तृतीय)
भाला फेंक:- पूजा कुमारी (प्रथम) कोमल शर्मा (द्वितीय) कोमल कुमारी (तृतीय)
ऊंची कूद:- ऋचा कुमारी (प्रथम) अनन्या आरोही (द्वितीय) गुंजन कुमारी (तृतीय)
लंबी कूद:- शिवलाशा कुमारी (प्रथम) मुन्नी कुमारी (द्वितीय) गुंजन कुमारी (तृतीय)
अंडर 14 रिले रेस 4 गुना 100 मीटर में
मटिहानी प्रखंड को प्रथम स्थान
बखरी प्रखंड को द्वितीय स्थान
वीरपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
अंडर 17 रिले रेस 4 गुना 100 मीटर में
बेगूसराय प्रखंड (DAV इटवा) को प्रथम स्थान
बेगूसराय प्रखंड के ही को उच्च विद्यालय बागवारा को द्वितीय स्थान
बरौनी प्रखंड उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बथौली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कल एथलेटिक्स (बालक) की प्रतियोगिता तथा कुश्ती (बालक/बालिका) की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
उपरोक्त जानकारी जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने दी।