Sat. Jul 19th, 2025

प्रतियोगिताओं में हार-जीत से कहीं ज्यादा प्रतिभागिता एवं प्रदर्शन का महत्व — रोशन कुशवाहा

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
 
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन, बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में गांधी स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय विद्यालय दक्ष खेल प्रतियोगिता का आज दीप प्रज्ज्वलित कर जिला पदाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा ने उद्घाटन किया।

इस मौके पर जिला पदाधिकारी श्री कुशवाहा ने कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन, बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिलास्तरीय विद्यालय दक्ष खेल प्रतियोगिता के आयोजकों की सराहना की तथा कहा कि बेगूसराय जिले में विगत कुछ समय से विभिन्न खेल आयोजनों का सफलतापूर्वक संपादन सराहनीय है।

उन्होंने जिले में समृद्ध खेल संस्कृति एवं यहां के खिलाड़ियों का राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन को लेकर खुशी व्यक्त की तथा जिले में विभिन्न खेल विधाओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामानाएं भी दी। इस दौरान उन्होंने जिलास्तरीय विद्यालय दक्ष खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लगभग 4500 प्रतिभागियों को खेल भावना का परिचय देते हुए प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन करने की अपील की तथा कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में हार-जीत से कहीं ज्यादा प्रतिभागिता एवं प्रदर्शन का महत्व है। उन्होंने प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को अनुशासन में रहने तथा खेल नियमों का अक्षरशः अनुपालन करने का भी निर्देश दिया।

जिला पदाधिकारी ने खेल को करियर के तौर पर बढते स्वीकार्यता पर भी अपनी राय रखी एवं प्रतिभागियों को संबंधित खेल विधाओं में राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु मेहनत एवं अभ्यास करने की अपील की।

इस मौके पर उन्होंने आयोजकों को भी निष्पक्षतापूर्ण तरीके से प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्री निशांत कुमार दिनांक 28-31 जनवरी, 2023 तक आयोजित जिलास्तरीय विद्यालय दक्ष खेल प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इस 04 दिवसीय आयोजन के दौरान कुल 20 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर के प्रखंड स्तरीय खिलाड़िय़ों ने विभिन्न खेल विधाओं यथा कबड्डी, वॉलीबाल, खो-खो, क्रिकेट, ताइक्वांडो, कराटे, बुशु, जूडो, बॉल-बैडमिंटन, शतरंज, फुटबॉल, रग्बी, योगा, तीरंदाजी आदि में बालक/बालिका ने विभिन्न तीन आयु श्रेणियों यथा अंडर 14/17/19 आयु में भाग लेगें। उन्होंने बताया कि जिलास्तरीय विद्यालय दक्ष खेल प्रतियोगिता मे प्रथम बार जिला स्तर पर 05 नए खेल विधाओं यथा तीरंदाजी, योगा, रग्बी, जूडो एवं शतरंज को भी शामिल किया गया है। श्री कुमार ने प्रतियोगिता के प्रथम दिन विभिन्न 05 प्रतियोगिताओं यथा कबड़्डी (बालिका), खो-खो(बालिका), वॉलीबॉल (बालक), बॉल-बैडमिंटन (बालक/बालिका) एवं तीरंदाजी(बालक/बालिका) का तीनों आयु वर्गों के लिए आयोजित की गई।

इस मौके पर वरीय उप समाहर्ता-सह-उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्री निशांत कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री संजीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता श्री संजीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता सुश्री सुनंदा कुमारी, जिला खेल संयोजक श्री विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षा श्री रंधीर कुमार, श्री अरविंद कुमार, श्री दीपक कुमार दीप, श्रीमती पिंकी कुमारी, श्रीमती बबीता कुमारी, श्री कन्हैया भारद्वाज सहित अन्य शारीरिक शिक्षक/शिक्षिका, सभी संबंधित खेल संघों के सदस्यगण, शिक्षकगण एवं प्रतिभागी आदि मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed