बछवाडा़ (बेगूसराय) :: —
थाना क्षेत्र के दो विभिन्न गांवों में हुए अगलगी घटनाओं में दो घर एवं हजारों की सम्पत्ति जल कर राख हो गयी।
रविवार की देर रात रूदौली गांव के वार्ड आठ निवासी मो० कैली देवी के फुस के घर में लगी आग के कारण हजारों की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी। आगलगी का कारण चुल्हे की चिंगारी बताया जाता है।
वहीं सोमवार की सुबह फतेहा पंचायत के वार्ड तीन निवासी सीताराम साह के पुत्र रमेश साह के घर में आग लगने से घर समेत हजारों की सम्पत्ति जल कर राख हो गयी।
उक्त दोनों पीड़ितों के द्वारा सीओ सुरजकांत को आवेदन देकर राहत सामग्री की मांग की गयी है।
आमजन को भी गर्मी के महीनों में सावधानी बरतनी चाहिए। सुबह सवेरे खाना बना लेना चाहिए। खाना बनाने वाले जगहों पर पानी की व्यवस्था जरूर रखें। केयर करने से अगलगी की घटनाओं से बचा जा सकता है।