बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना एवं जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में जिले में आयोजित जिला स्तरीय दक्ष विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2022 -23 का आयोजन गांधी स्टेडियम, बीपी उच्च विद्यालय, बेगूसराय बीएसएसएस कॉलेजिएट बेगूसराय, श्री कृष्ण सिंह इंडोर स्टेडियम बेगूसराय, कल्याण केंद्र बरौनी रिफायनरी बेगूसराय तथा रिफायनरी बरौनी स्टेडियम बेगूसराय में 21 से 31 जनवरी तक नौ बजे पूर्वाह्न से आयोजित की जाएगी. सभी खेलों की तिथि एवं खेल के स्थान तय कर दिए गए हैं.
जिनमें 23 जनवरी को ताइक्वांडो अंडर 14, 17 एवं 19 (बालक बालिका) का प्रतियोगिता कल्याण केंद्र रिफायनरी टाउनशिप में आयोजित होगी. इसी तरह 23 जनवरी को कराटे अंडर 14, 17 एवं 19 (बालक- बालिका ) तथा बुशू 17 एवं 19 (बालक-बालिका) प्रतियोगिता श्रीकृष्ण सिंह इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगी.
23 जनवरी को ही बास्केटबॉल अंडर-14, 17 व 19 एवं (बालक बालिका) प्रतियोगिता कल्याण केंद्र टाउनशिप में आयोजित की जाएगी. वही 23 जनवरी को ही हैंडबॉल अंडर 14, 17 व 19 (बालक बालिका) प्रतियोगिता रिफाइनरी बरौनी स्टेडियम में आयोजित होगी.
23 जनवरी को ही क्रिकेट अंडर 14 (बालक) बीपी उच्च विद्यालय बेगूसराय में आयोजित होगी.
24 जनवरी को जुडो अंडर 14, 17 व 19 (बालक-बालिका) तथा बैडमिंटन अंडर 14, 17 व 19 (बालक-बालिका) प्रतियोगिता श्रीकृष्ण सिंह इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगी.
24 जनवरी को फुटबॉल अंडर 14, 17 व 19 बालक एवं भारोत्तोलन अंडर-17 एवं 19 (बालक-बालिका) प्रतियोगिता बीएसएस कॉलेजिएट बेगूसराय में आयोजित होगी.
24 जनवरी को क्रिकेट अंडर 17 (बालक) प्रतियोगिता बीपी उच्च विद्यालय में आयोजित होगी. 25 जनवरी को क्रिकेट अंडर-19 (बालक) क्रिकेट अंडर 14, 17 एवं 19 (बालिका) प्रतियोगिता बीपी उच्च विद्यालय बेगूसराय में आयोजित होगी.
इसी तरह से 25 जनवरी को बीएसएस कॉलेजिएट बेगूसराय में रग्वी, शतरंज, फुटबॉल व योगा सभी अंडर 14, 17 व 19 (बालक-बालिका) वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित होगी.
28 जनवरी को फुटबॉल अंडर 14, 17 व 19 (बालक- बालिका) का फाइनल मैच बीएसएस कॉलेजिएट बेगूसराय में आयोजित होगी.
इसी तिथि को गांधी स्टेडियम बेगूसराय में कबड्डी व खो-खो बालिका, वॉलीबॉल बालक, तिरंदाजी बालक-बालिका तथा बॉल बैडमिंटन अंडर 19 बालक- बालिका प्रतियोगिता आयोजित होगी.
गांधी स्टेडियम में ही पुन: 29 जनवरी को कबड्डी-खोखो बालक, वॉलीबॉल बालिका का प्रतियोगिता आयोजित होगी. इसी तरह 30 जनवरी को कबड्डी बालक-बालिका, ऐथलेटिक्स बालिका की प्रतियोगिता गांधी स्टेडियम में ही आयोजित होना है. फिर 31 जनवरी को गांधी स्टेडियम में ही ऐथलेटिक्स व कुश्ती बालक वर्ग का प्रतियोगिता आयोजित होगें.