बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।
सदर अस्पताल बेगूसराय में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री, भारत सरकार सह सांसद, बेगूसराय गिरिराज सिंह ने इंडियन ऑयल, बरौनी रिफ़ाइनरी द्वारा निर्मित 50 बेड के बाल चिकित्सा वार्ड का उद्घाटन कुन्दन कुमार, विधायक, बेगूसराय, श्री राज कुमार सिंह, विधायक, मटिहानी, श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफ़ाइनरी, श्रीमती पिंकी देवी, मेयर, श्रीमती अनीता राय, उप मेयर, डॉ. प्रमोद कुमार, सिविल सर्जन तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया।
इस अवसर पर उपस्थित बेगूसराय निवासियों को संबोधित करते हुए, श्री सिंह ने कहा, “बेगूसराय के लिए आज गर्व का दिन है। माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी के आयुष्मान भारत के संकल्प को इस ज़िले में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के नेतृत्व में इंडियनऑयल की बरौनी रिफ़ाइनरी पूरी निष्ठा, लगन और समर्पण के साथ पूरा कर रही है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद, सभी को कोरोना की तीसरी लहर के दौरान बच्चों की स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंता थी। इसी उद्देश्य से सदर अस्पताल, बेगूसराय में इस 50 बेड के बाल चिकित्सा वार्ड का निर्माण किया गया और आज इसे जनता के लिए आरंभ किया जा रहा है।
इस अस्पताल से बेगूसराय ज़िले के बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। बरौनी रिफ़ाइनरी ज़िला प्रशासन के सहयोग से राज्य सरकार के साथ मिलकर बेगूसराय निवासियों की आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए सार्थक पहल कर रही है।
बरौनी रिफ़ाइनरी ने कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए 100 बेड के तेघड़ा अस्पताल हेतु एक पीएसए आधारित ऑक्सिजन प्लांट लगाया गया। जिसकी क्षमता 24 M3/hr है। बरौनी रिफ़ाइनरी में एक अन्य पीएसए आधारित ऑक्सिजन प्लांट लगाया गया। जिससे प्रति दिन 1500 जम्बो सिलिन्डर भरा जा सकता है।
बरौनी रिफ़ाइनरी ने सदर अस्पताल को तीन एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट ईक्विपमेंट वाले एम्बुलेंस भी प्रदान किए है। इसके अलावा इनके द्वारा ज़िला का पहले बर्न वार्ड का भी निर्माण सदर अस्पताल में किया जा रहा है। इनके इन सभी पहलों से इस ज़िले में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं आम जनता के लिए उपलब्ध होगी।
उन्होने इंडियनऑयल के समर्पण और बेगूसराय ज़िले में बेहतरीन सामाजिक कार्यों के लिए इंडियनऑयल के अध्यक्ष, श्री श्रीकांत माधव वैद्य और बरौनी रिफ़ाइनरी की कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, श्री आर के झा को बधाई दी और उनके नेतृत्व की सराहना की।

इससे पहले अपने स्वागत सम्बोधन में श्री झा ने कहा कि, “हम माननीय मंत्रीजी के प्रति अदम्य आभार प्रकट करते हैं जिन्होने इस समर्पित बच्चों के वार्ड का उद्घाटन करके हम सभी का हौसला बढ़ाया है। बेगूसराय को बिहार के सबसे आधुनिक स्मार्ट सिटी बनाने के आपके सपने को साकार करने में एक भूमिका निभाना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।“ उन्होने आगे बताया कि इंडियनऑयल की बरौनी रिफ़ाइनरी अपने सामाजिक कल्याण योजनाओं के माध्यम से बेगूसराय निवासियों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए विभिन्न कार्य करती रहती है। इसी कड़ी में बेगूसराय ज़िले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अपने कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के तहत 7.48 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक उपकरणों से लैस 50 बेड वाले बाल चिकित्सा वर्ड का निर्माण किया गया। जिसमें 10 आईसीयू बेड, 36 बेड के 4 जनरल वार्ड, 4 ऑबजरवेशन बेड तथा अन्य मेडिकल सुविधाएं हैं। इसके अलावा बेहतरीन सुरक्षा सुविधाएं, ऊर्जा दक्ष प्रणाली और निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 100 केवीए का डीजी सेट भी है। इस अवसर पर उन्होने बरौनी रिफ़ाइनरी द्वारा सामाजिक कल्याण हेतु किए जा रहे अन्य कार्य योजनाओं के बारे में भी बताया।
इस अवसर पर श्री सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), श्री ए के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), श्री तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (सामाग्री एवं संविदा), महाप्रबंधकगण, श्री ए के सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष, बीटीएमयू, श्री विनोद कुमार, सचिव, आफिसर्स असोसिएशन, बरौनी रिफ़ाइनरी के अन्य अधिकारीगण, अस्पताल कर्मी, अन्य अतिथिगण और पत्रकार उपस्थित थे।


