बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जिले में जातीय गणना और अन्य मुद्दों पर विचार को लेकर शनिवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार स्थित गौतम धाम में बेगूसराय जिले के विभिन्न हिस्सों के सभी गोत्र के भूमिहारों की विस्तृत बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बारहगामा सेवा समिति के अध्यक्ष कार्तिक सिंह ने की। जबकि, संचालन अमरेश कुमार ने किया।
इस मौके पर गौतम धाम के संस्थापक रामबाबू सिंह ने कहा कि उनकी मंशा गौतम धाम को ब्रह्मर्षि अध्यात्म केन्द्र के रूप में विकसित करना है। यह जिले के सभी गोत्रों को एकजुट होने से ही संभव है। आज जिले के सभी गोत्रों के लोग यहां आए हैं, यह सांस्कृतिक एकजुटता की निशानी है। गौतम धाम को इससे नया आयाम मिलेगा।
इस अवसर पर महेश भारती ने जिले के विभिन्न गोत्रों का मिलन समारोह करार देते हुए जिले के कौटुंबिक और सांस्कृतिक एकता का परिचायक बताते हुए आगे भी इसे मजबूत करने पर बल दिया।।
मौके पर पूर्व मेयर उपेन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व प्राचार्य गौतमधाम के सचिव राममिलन सिंह, सावर्णय गोत्रर संघ के सुनील कुमार सिंह, पराशर संघ के राजकिशोर शर्मा, भारद्वाज गोत्र के विजय कुमार, उमेश सिंह ,राजेश कुमार, यशवन्त सिंह, मदन सिंह, देवेन्द्र सिंह, प्रवीण झा, महेश प्रसाद सिंह, श्रीकांत राय आदि ने संबोधित किया।
बैठक में जातीय जनगणना को लेकर लोगों को जागरूक करने, अपने जाति कालम में सिर्फ भूमिहार लिखाने, शत प्रतिशत आबादी का नाम जोडवाने आदि का निर्णय लिया गया।



