बेगूसराय ::–
भारतीय कमुनिस्ट पार्टी बेगूसराय के लोकसभा उम्मीदवार कन्हैया कुमार का नामांकन 9 अप्रैल को 12:00 बजे दिन में किया जाएगा। इसकी जानकारी भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यकारी जिला मंत्री अवधेश कुमार राय ने दिया।
उन्होंने कहा कि 9 अप्रैल को शहीद स्मारक बिहट में माल्यार्पण, राष्ट्रकवि के मूर्ति पर माल्यार्पण उपरांत जुलूस 9:30 बजे प्रस्थान करेगा। इस जुलूस में तेघरा-बछवाड़ा विधान सभा के सभी साथी भाग लेंगे।
चेरिया बरियारपुर एवं बखरी के साथी मंझौल में जमा होकर जिला मुख्यालय एवं शाहेबपुरकमाल विधानसभा के साथी जिला मुख्यालय के लिए जुलूस के साथ प्रस्थान करेंगे।
नामांकन करने के बाद कॉलेजिएट स्कूल बेगूसराय में आम सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय नेता सहित मुख्य वक्ता अतुल कुमार अंजान, सीपीएम नेता हन्नान मोल्ला, माले के नेता कॉमरेड कुणाल, दलित नेता जिग्नेश मेवानी, शहला रशीद नजीब की मां सहित अन्य नेता भाग लेंगे।