Tue. Oct 21st, 2025

स्वतंत्रता सेनानी भुवनेश्वर प्रसाद सिंह के 53 वें पुण्यतिथि के अवसर पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता

संवाद सूत्र, भगवानपुर, बेगूसराय।।
@ स्वतंत्रता सेनानी भुवनेश्वर प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर केन्द्रीय मंत्री पारस ने किया प्रतिमा का अनावरण
@ बेगूसराय में संग्रहालय का का निर्माण हो -राकेश सिन्हा
 प्रखंड क्षेत्र स्थित कमला भुवनेश्वर बीएड कॉलेज चंदौर में मंगलवार को आयोजित स्वतंत्रता सेनानी भुवनेश्वर प्रसाद सिंह के 53 वें पुण्यतिथि के अवसर पर कालेज के मुख्य द्वार पर तथा भुवनेश्वर प्रसाद सिंह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्वतंत्रता सेनानी भुवनेश्वर प्रसाद सिंह व उनकी धर्मपत्नी स्व कमला देवी का प्रतिमा का अनावरण केन्द्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने किया।
https://youtu.be/yLvQeiAFGRA
उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में अपनी महति भूमिका निभाने वाले भुवनेश्वर बाबू को हम ह्रदय से नमन करते हैं।
वहीं उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यसभा सांसद राकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले भुवनेश्वर प्रसाद सिंह चार साल तक जेल की सजा काटने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और देश की आजादी के लिए आजीवन अंग्रेजों से लोहा लेते रहे।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले पुरे हिन्दुस्तान में एकेले बिहार से 24000 सेनानी थे। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस से स्वतंत्रता सेनानी के जीवन से संबंधित संग्रहालय का निर्माण करवाने की मांग की ताकि बेगूसराय की नई पीढ़ी अपने जवांज स्वतंत्रता सेनानीयों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके तथा उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले वैसे स्वतंत्रता सेनानी जिनके लाल मां के गर्भ में थे और वे स्वयं शहीद हो गए के परिवार को भी सरकार सम्मान दे।
उद्बोधन कार्यक्रम से पूर्व उक्त बीएड कॉलेज के संस्थापक सह अध्यक्ष ने सभी आगत अतिथियों को माला पहनाकर व चादर ओढ़ाकर तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
उक्त अवसर पर नवादा के सांसद चंदन सिंह, स्थानीय विधायक सुरेंद्र मेहता,मोकामा के भाजपा नेता ललन सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, लोजपा के जिला अध्यक्ष निशा कुमारी, उपप्रमुख पंकज कुमार यादव, स्थानीय मुखिया अनिल कुमार सिंह, दलित सेना के जिला अध्यक्ष दासो पासवान, बछवाड़ा प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर राय, भगवानपुर प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि रामप्रवेश राय, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष पिंकी देवी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष डॉ सुन्देश्वर प्रसाद सिंह, जदयू नेत्री सह पूर्व उपप्रमुख लक्ष्मी देवी, स्थानीय पंसस आनंदकांत चौरसिया, पूर्व मुखिया जयप्रकाश सिंह सहित लोजपा और भाजपा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंच संचालन फिल्म अभिनेता सह भाजपा नेता अमित अमय कश्यप ने किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed