बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ बाघा से गायब हुई छात्रा को अविलंब बरामद करे जिला पुलिस प्रशासन – एआईएसएफ
जिले में एक तरफ अपराधियों का बोलबाला है दूसरी तरफ बाघा से दो छात्राओं का गायब हो जाना और अभी तक नहीं मिलना यह अपराधियों और उन अपहरणकर्ताओं के प्रति पुलिस प्रशासन की शिथिलता का परिचय है। इसलिए हमारा संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बेगूसराय जिला जिला पुलिस प्रशासन एक सीधा मांग करता है कि अविलंब बाघा से गायब हुई दोनों छात्राओं को मुहैया कराए नहीं तो छात्राएं अपने सवाल पर जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने पर बाध्य होंगी।
उपर्युक्त बातें श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की बाघा की दो छात्रा के गायब होने से आक्रोशित छात्राओं को समझाते हुए राज्य अध्यक्ष अमीर हमजा एवं जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा।
उन्होंने कहा कि इकलौता हमारा संगठन एआईएसएफ है जो छात्राओं की शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान के सवाल पर सड़क से लेकर संसद तक कार्यक्रम और प्रदर्शन का आयोजन करता है। उस स्थिति में छात्राओं के साथ किसी भी तरह का अन्याय हमारा संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा।
आक्रोशित छात्रों को संबोधित करते हुए श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष अप्सरा कुमारी एवं छात्रा नेत्री तनया वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि बाघा की दो लड़की को 2 दिन पहले ही गायब कर दिया गया और अभी तक उसका किसी भी तरह का सुराग नहीं मिला। यह काफी दुर्भाग्य है। छात्रों के प्रति लापरवाही हमारा संगठन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। जिला प्रशासन अभिलंब अपहृत छात्रा को मुहैया कराए।
उन्होंने ऐलान किया के छात्रों के शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान के सवाल पर पूरे बेगूसराय जिले में छात्राओं को एकत्रित किया जाएगा।
ज्ञात हो कि बाघा से गायब हुई छात्राओं से आक्रोशित श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने एक विशेष बैठक का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता छात्रा नेत्री प्रीति कुमारी कर रही थी।
कार्यक्रम के दौरान रूपा खान, खुशबू कुमारी, रूपा, प्रीति, सोनी, संगम, जीनत परवीन, प्रवीण आदि मौजूद थी।