बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
चाचा भतीजा की सरकार बिहार को गर्त में धकेल रही है। उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बेगूसराय परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा। शराबबंदी को लेकर भी सरकार पर जमकर बरसा और कहा कि बिहार सरकार जान बुझ कर जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है, शराब पीने से रोज प्रदेश भर में दर्जनो लोग काल के गाल में जा रहे हैं। पर नीतीश और तेजस्वी जी को बिहार के आमजनों का तनिक ख्याल नहीं है।
प्रदेश भर में प्रतिदिन हत्या, डकैती व लूट की घटना को अपराधी अंजाम दे रहे हैं और अपराधियों पर नकेल नहीं कसा जा रहा है ये सरकार और अपराधी के मिली भगत को दर्शाता है।
बेगूसराय में भी रोज घटनाएं घट रही है पर सरकार और प्रशासन सोयी हुई है। पूर्व में भी जितनी भी घटना हुए किसी अपराधी को प्रशासन अबतक गिरफ्तार नहीं कर पाई है और न कुर्की जब्ती हुई है। हर मोर्चे पर ये निकम्मी सरकार विफल है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजकिशोर सिंह, उपाध्यक्ष बलराम प्रसाद, अनिल प्रसाद सिंह, निवर्तमान विधानपार्षद रजनीश कुमार, निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजय सिंह, मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी और मोनू कुमार, कोषाध्यक्ष रामकल्याण सिंह सहित दर्जनों भाजपाई उपस्थित थे ।