न्यूज डेस्क, बेगूसराय, पटना, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय जिले के कांग्रेस पार्टी के युवा नेता गरीबदास को युवा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष घोषित किया गया।
आपको बता दें कि काँग्रेस के कद्दावर नेता, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, दिवंगत विधायक स्वर्गीय रामदेव राय के पुत्र बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी बिहार प्रदेश युवा काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद पर पन्द्रह हजार से अधिक वोट से विजयी हुए हैं।
https://youtu.be/yLvQeiAFGRA
भगवानपुर प्रखंड काँग्रेस अध्यक्ष यशवंत चौधरी ने खुशी जाहिर करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि बिहार प्रदेश काँग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह जी के सानिध्य में तथा गरीब दास के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में बिहार में युवा काँग्रेस को नई दिशा एवं नई ऊँचाई के साथ-साथ संगठन सक्रिय एवं मजबूत होगी साथ ही ऐतिहासिक जीत पर पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय ने बधाई देते हुए कहा कि गरीब दास के नेतृत्व में पूरे बिहार के युवाओं के संगठन में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए हर गांव कस्बे तक काँग्रेस पार्टी को मजबूत किया जाएगा।
गरीब दास शुरू से ही काँग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए सदैव तत्पर रहे हैं तथा वर्तमान में युवाओं के आईकाॅन बन गए हैं।
साथ ही वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य के अनुकूल समय पर गरीब दास को अध्यक्ष निर्वाचित करने के लिए अखिल भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय महासचिव के०सी० वेणुगोपाल,भारतीय युवा काँग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी,बिहार युवा कांग्रेस प्रभारी राजेश सन्नी, गुंजन पटेल सहित काँग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
बधाई देने वाले में बेगूसराय कांग्रेस ओबीसी विभाग के अध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद राम स्वार्थ साह, जयप्रकाश सिंह, मुखिया अनिल सिंह, मुखिया रेणु सिन्हा, कांग्रेस नेता इंद्रदेव राय, शंभू चौधरी, राम नरेश राय, रामाशीष सहनी, राम चन्द्र तांती, राम प्रकाश साह, मितेश पाठक, दीपक पोद्दार, पंसस विनोद पासवान, उमेश दास, नरहरिपुर पंचायत के मुखिया सुनील कुमार राय, सरपंच विमल भारती, टुनटुन यादव, पूर्व मुखिया रामबाबू तांती, नंदलाल यादव, पूर्व मुखिया रविन्द्र महतो, आनंदकांत चौरसिया, नागेश्वर महतो, अजय सिंह, तृपित नारायण महतो सहित अन्य काँग्रेस नेताओं ने भी खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।