बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
कला-संस्कृति एवं युवा विभाग, पटना एवं जिला प्रशासन, बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में बीएसएस प्लस टू विद्यालय, कॉलेजिएट के प्रांगण में खेल विभाग, बेगूसराय के द्वारा एकलव्य आवासीय ताईक्वांडो (बालक) प्रशिक्षण केंद्र हेतु खिलाड़ियों का दिनांक 29.08.2022 को एक दिवसीय चयन शिविर आयोजित कर चयन किया गया था। जिसमें जिले के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
चयन शिविर मे खिलाडियों का टेस्ट एवं ताइक्वांडो के स्किल्स के आधार पर बीस (20) बालक खिलाडियों का चयन किया गया ।चयन की प्रक्रिया विभाग से आये पर्यवेक्षक के रुप में गया के जिला खेल पदाधिकारी श्री आनंदी कुमार , जबकि तकनीकी पदाधिकारी के रूप में मणिकांत एवं मोहम्मद फुरकान की देखरेख मे की गई थी।
आज चयनित सभी बीस खिलाडी को खेल विभाग उपस्थित हुए ,इन्हे विभाग द्वारा स्कूल मे नामांकन हेतु दिशा-निर्देश दिया गया ।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्री निशांत कुमार ने कहा कि एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत 20 खिलाड़ियों के आवासीय, प्रशिक्षण एवं पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
बेगूसराय में पहली बार काफी प्रयास के बाद ताईक्वांडो एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जा रही है। इसके लिए विभाग के पदाधिकारी एवं कॉलेजिएट विद्यालय के प्रधानाध्यापक धन्यवाद के पात्र हैं।
मौके पर मौजूद जिला ताइक्वांडो संघ सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने कहा कि बिहार सरकार खेलों को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है कला-संस्कृति एवं युवा विभाग,पटना के द्वारा निरंतर एकलव्य की स्थापना विभिन्न जिलों में की गई है। जिससे बेहतर खिलाड़ी सामने आ रहे हैं, साथ ही राज्य स्तर पर विभिन्न खेलों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों की नियुक्ति एवं व्यवस्था की जा रही है। अब खेलों में भी सरकार रोजगार उपलब्ध करवा रही है। जिससे खिलाड़ी अपना कैरियर बना रहे हैं। जरूरत है उन्हें सही दिशा दिखाने की।
जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने चयनित बालक की सूचि के बारे मे जानकारी दी जो कि निम्नवत है सूरज कुमार (रा.कृ.म.वि मधुरापुर दक्षिण टोला ),
मो. अलि (ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल),
रंजन कुमार (आरकेसी + 2 विधालय बरौनी),
सूरज कुमार (संस्कार गुरुकुल),
उदित कुमार (रा.कृ.मध्य.वि बीहट ),
रवीश कुमार (सेंड जुडस विधालय फुलवडिया),
आर्यन कुमार (रा.कृ.मध्य वि. अयोध्या तेघडा),
राज कुमार (सेंट फ्लावर पब्लिक स्कूल),
रौशन कुमार (रा.कृ.मध्य. वि. मधुरापुर दक्षिण टोला),
आदित्य राज (एसपीएनएस + 2 स्कूल, बारो,तेघडा),
अभिनाश कुमार (एसपीएनएस + 2 स्कूल ,बारो,तेघडा),
सुबोध कुमार (तेघडा डीपीएस विधालय),
अंशु कुमार (एमआरजेडी +2 विधालय),
राज कुमार (रा.कृ.मध्य. वि. पानापुर ,बेगूसराय),
मो. फरमान (आरकेसी + 2 विधालय बरौनी),
सिद्धार्थ कुमार (आरकेसी + 2 विधालय बरौनी),
सौरभ कुमार (रा.कृ.मध्य.वि बीहट),
आदित्य राज (सावित्री उच्च विधायल उलाव),
संजीत कुमार (रा.कृ.मध्य.वि बीहट),
ऋषभ कुमार (विवेकानन्द पब्लिक स्कूल बलिया ) का चयन किया गया।
मौके पर मौजूद वरीय उप समाहर्ता संजीत कुमार, कार्यालय में प्रतिनियुक्त शिक्षक कन्हैया भारद्वाज,ताइक्वांडो प्रशिक्षक मनोज कुमार स्वर्णकार,श्याम कुमार राज, रुपेश कुमार, नीरज कुमार आदि चयनित खिलाडियों को शुभकामनॉए एवं बधाई दी ।