Fri. Jul 18th, 2025

राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में शामिल बेगूसराय के तीन खिलाड़ी आंध्र प्रदेश रवाना

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

जिला कुश्ती संघ के सचिव सह एन आई एस कोच श्री कुंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि 24 अक्टूबर 2022 को छपरा में हुई सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता बेगूसराय की टीम भाग ली थी। जिसमें बेगूसराय के खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुए। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि चैंपियनशिप में बेगूसराय का स्थान उत्तम रही।

राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार टीम के साथ बेगूसराय जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ी जो स्वर्ण पदक प्राप्त किए थे भगवानपुर जोकिया निवासी प्रभजन राय की पुत्री जूही कुमारी फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक तथा बिहट निवासी श्री कृष्ण नंदन यादव के पुत्र हीरा कुमार यादव एवं मोती कुमार यादव ग्रीको रोमन स्टाइल में स्वर्ण पदक प्राप्त किए थे। जो बिहार टीम के साथ आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के लिए पटना से रवाना हुए।

श्री ठाकुर ने बताया कि विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश में 21 से 23 दिसंबर 2022 तक राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित है। जिसमें बिहार टीम भी भाग ले रही है । एक साथ तीन खिलाड़ी नेशनल के लिए सलेक्शन होने पर बेगूसराय जिला में हर्ष का माहौल है।

खिलाड़ी एवं कोच को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी। जिसमें मुख्य संरक्षक डॉ सुरेश प्रसाद राय, संजय सिंह, डॉ रंजन चौधरी ,
डॉ विक्रांत भास्कर, विनय कुमार सिंह, एन आई एस कोच श्री कुंदन कुमार ठाकुर ,विजय कुमार, ,मेडिकल टीम के सुशील कुमार ,शशिभूषण कुमार , मणिकांत ,संदीप कुमार, दीपक कुमार दीप, नंदन कुमार, बसंत शर्मा, राहुल कुमार, विजय पोदार, योगेंद्र गोस्वामी चेतन आनंद रवि कुमार साह, कन्हैया झा, कुंदन कुमार ,अमरदीप, जितेश चंद्र झा ,कुमार,इत्यादि लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed