शाम्हो, बेगूसराय।।
जिले के शाम्हो प्रखंड के अकबरपुर चालीस गांव में ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा सड़क निर्माण हो रही है। कार्य, ग्रामीणों के विरोध के चलते रोक दिया गया हैं।
ग्रामीण नवीन चौधरी का कहना हैं कि बहुत प्रयास के बाद जब सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ तो गांव में खुशी का माहौल था, लेकिन यह खुशी घटिया निर्माण सामग्री को देखकर खत्म हो गई।
भाकपा के जिला परिषद सदस्य सुमन कुमार का कहना हैं कि यह सरकारी पैसा का खुलेआम लूट हैं।मोरंग के जगह पर ईट का टुकड़ा, बालू के स्थान पर मिट्टी और लाल पत्थर का चूर्ण, में लाल गिट्टी, का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह सड़क एक साल भी टिक नहीं पाएगा। ऐसे में यह सड़क बनना ना बनना बराबर है।
मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने इस मुद्दे पर कहा कि उन्होंने ही इस योजना को धरातल पर उतारा हैं, लेकिन कार्य की गुणवत्ता ग्रामीणों के सतर्कता पर निर्भर करता है और अगर गलत कार्य हो रहा हैं तो वह जरूर दखल देंगे।
ग्रामीण कार्य विभाग के जेई सतीश कुमार का कहना है उनके पास इस सड़क से संबंधित बहुत शिकायत आई थी। जिसके बाद यह काम तत्काल रोक दिया गया है। अब जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।1.25 किमी लंबी यह सड़क एकता राज कंस्ट्रक्शन एंड सर्विसेज प्रा लिमिटेड द्वारा लगभग 90 लाख की राशि में बनाया जा रहा था। संवेदक ने कहा है कि वह अभी बीमार है अस्पताल में भर्ती हैं, ठीक होने के बाद ही वह बात कर पाएंगे।