बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
शहीद सुखदेव सिंह सेवा समिति कार्यालय सर्वोदय नगर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 72 वीं स्मृति दिवस मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की।
अध्यक्षीय संबोधन में शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि 1971 में उन्होंने व्यक्तिगत सत्याग्रह किया और 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में जेल गए। भारत के उप प्रधानमंत्री और प्रथम गृह मंत्री रहे। आज लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 72 वीं स्मृति दिवस पर उनको सत सत नमन करता हूँ।
योग संस्थान के भास्कर स्वामी जी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल गांधी जी के सच्चे अनुयाई थे। ऐसे महापुरुष को सत सत नमन।
दधीचि देहदान समिति के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार राय ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के प्रतम गृह मंत्री बनने औए देश को एक जुट कर के चलन सिखाया। ऐसे महान नेता को सत सत नमन।
इस अवसर पर इंजीनियर आलोक कुमार ने व्यक्ति और कृति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल ने 1948 में 600 से भी अधिक देसी रियासतों को भारत में एकत्रित कर जो एक मजबूत स्वरूप तैयार किये, ऐसे महापुरुष को सत सत नमन।
महिला सेल के सचिव सुनीता देवी ने कहा कि भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जो देश की एकता के लिए जात पात धर्म से ऊपर उठकर एकत्रित करने में प्रथम स्थान प्राप्त किए उन्हें मेरा शत-शत नमन।
इस अवसर पर छात्रा आंचल कुमारी, राजेंद्र महतो अधिवक्ता जेपी सेनानी, अभिषेक कुमार पाठक, सोनू कुमार, रणधीर कुमार, राकेश कुमार, राजीव कुमार, मुन्नी लाल शर्मा पूर्व वार्ड कमिश्नर, संजय कुमार अनेकों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण की।