बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बरौनी रिफाइनरी में भारतीय संसद की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में प्रति वर्ष सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 13 से 19 दिसंबर 2022 के दौरान “सुरक्षा का आश्वासन” विषय पर सभी हितधारकों को कॉर्पोरेशन की परिसंपत्तियों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
13 दिसंबर 2022 को बरौनी रिफ़ाइनरी में सुरक्षा सप्ताह 2022 के तहत शपथ-ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, श्री आर के झा, ने कर्मचारियों एवं सीआईएसएफ़ जवानों को सुरक्षा शपथ दिलवाई और कॉर्पोरेशन की मूल्यवान परिसंपत्तियों की रक्षा के लिए सजग तथा सतर्क रहने का आह्वाहन किया।
उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि, “देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इंडियनऑयल प्रतिबद्ध है। आप सभी देश को निरंतर ऊर्जा प्रदान करने के लिए, रिफ़ाइनरी की परिसंपत्तियों की सुरक्षा के प्रति सजग और सतर्क रहें तथा इसे अपनी मूल ज़िम्मेदारी समझे। उन्होने सभी उपस्थित कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को बधाई देते हुए बताया की बरौनी रिफ़ाइनरी को कॉर्पोरेट कार्यालय द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए सर्वश्रेठ सुरक्षा प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है।
इस अवसर पर इंडियनऑयल के अध्यक्ष, निदेशक (मानव संसाधन) और निदेशक (रिफ़ाइनरीज़) के सुरक्षा दिवस संदेश का वाचन श्री सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), श्री ए के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) तथा श्री तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा क्रमशः किया गया। इस अवसर पर सुरक्षा थीम पर प्रकाशित जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया गया।
सुरक्षा सप्ताह के तहत बरौनी रिफाइनरी में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला, मॉक ड्रील और सुरक्षा वार्ता, ऑनलाइन क्विज, निबंध और नारा प्रतियोगिता एवं सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी इत्यादि शामिल है ।
इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, उप महाप्रबंधकगण, बीटीएमयू और आईओओए के प्रतिनिधि, श्री आर के सिंह, उप समादेष्टा, के.औ.सु.बल, कर्मचारीगण, कीस्फ़ जवान और डीजीआर जवान उपस्थित थे।