बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
नगर थानान्तर्गत पावर हाउस चौक पर घटित हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दी है। इस घटना में संलिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आपको बता दें कि सोमवार की शाम 28 नवंबर को नगर थाना अंतर्गत पावर हाउस चौक, एनएच 31पर घटित घटना में सिन्टु साह को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसका उद्भेदन पुलिस आज कर दी है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वासुदेव साह पे० स्व० लिरस साह सा० मिर्जाचक डॉ० पी० गुप्ता रोड वार्ड न0 34 थाना नगर (रतनपुर ओ०पी०) जिला- बेगूसराय निवासी के पुत्र सिन्टू कुमार जो ई-रिक्सा चलाता था को पावर हाउस चौक के पास मोटरसाईकिल पर सवार 03 अपराधकर्मियों के द्वारा गोली मार कर हत्या कर दिया गया था।
इस संबंध में मृतक के पिता वासुदेव साह के फर्द बयान के आधार पर नगर थाना फाड सं0-712/22 दिनांक- 28.11.22 धारा 302 / 120 भा0 द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए इस कांड के उदभेदन एवं घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर श्री अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टिम का गठन किया गया। जिसमें पु०नि० रामनिवास थानाध्यक्ष, नगर थाना, सशस्त्र बल नगर थाना एवं जिला सूचना इकाई को शामिल किया गया।
गठित टीम द्वारा लगातार आसूचना संकलन, तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए इस हत्याकांड में संलिप्त विष्णुदेव साह उम्र 60 वर्ष पे० स्व० लिरस साह, सा० कमरूद्दीनपुर थाना सिंघौल ओपी जिला- बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा अपनी संलिप्तता इस हत्याकांड में स्वीकार किया गया है।
घटना का कारण मृतक सिन्टू कुमार के द्वारा अपने चचेरे भाई विष्णुदेव साह के पुत्र का हत्या वर्ष 2013 में कर दिया गया था। जिसमें सजायापता होने के उपरांत 08 साल जेल में रहने के बाद 03 माह पूर्व जेल से जमानत पर मुक्त हुआ था। इसी को लेकर प्रतिशोध में बदला लेने के नियत से इस घटना को अंजाम दिया गया। अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 06243-230200
बेगूसराय पुलिस Cyber Cell व्हाट्सएप नम्बर-8540036840