वीरपुर/बेगूसराय/संवाददाता।।
गुरुवार को वीरपुर बीडीओ अरुण कुमार निराला ने प्रखंड क्षेत्र के 3 विद्यालयों सहित एक आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया ।
इस दौरान उन्होंने प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़ी मुनिचक ,मध्य विद्यालय मुज़फ़्फ़रा डीह ,नवीन प्राथमिक विद्यालय मलहडीह एवं वीरपुर पूर्वी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 37 का स्थलीय निरीक्षण किया ।
मध्य विद्यालय पकड़ी मुनिचक में उन्होंने क्लास 6 एवं 7 में बच्चों का रीडिंग कौशल की जांच की । वहीं नवीन प्राथमिक विद्यालय मलहडीह के निरीक्षण के दौरान शौचालय में ताला लटका मिला ।चापाकल भी खराब था। इस दौरान उन्होंने संबधित विद्यालय के एचएम को व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया।
वहीं आंगनवाड़ी केंद्र के विभिन्न पंजियों की जांच कर कई आवश्यक निर्देश दिए।