बेगूसराय ::–
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा मतदाता नवजागरण अभियान को लेकर देशव्यापी कार्यक्रम के तहत आज शत-प्रतिशत मतदान को लेकर पर्चा जारी किया गया।
नगर अध्यक्ष परमीत कुमार के आवास पर जारी किया गया। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी एवं वरिष्ठ नेता संजय गौतम ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे देश में शत प्रतिशत मतदान हो इसको लेकर मतदाता जागरूक नवजागरण अभियान चला रहा है। उसी को लेकर आज पंपलेट जारी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत अपनी सफल निर्वाचन प्रक्रिया के द्वारा विश्व को सबसे बड़े लोकतंत्र के सफल संचालन का परिचय कराया है। भारत के बढ़ते मिश्रित प्रभाव को आज संपूर्ण विश्व में स्वीकारा है। इसके कारण भारत के लोकतंत्र व्यवस्था एवं उसके द्वारा चुनी गई बहुमत की सरकार है। आजादी के बाद सफलतापूर्वक संविधान के रास्ते पर चलते आ रहे हैं।
भारत में मतदाताओं की जागरूकता एवं भारत की चुनाव प्रक्रिया के चलते संभव हुआ है। अपना वोट डालकर हम केवल सरकार या अपने जनप्रतिनिधि नहीं चुनते हैं बल्कि आगामी भारत की दिशा से दशा तय करते हैं। अपने वोट से हमें यह सुनिश्चित करना है कि भारत भविष्य में किस तरह के लोगों के हाथ में होगा और विकास की गति में क्या योगदान होगी।
प्रत्येक चुनाव में मतदान प्रतिशत की वृद्धि में भारत के नागरिकों की लोकतंत्र की आस्था को सिद्ध किया है।
हमारा एक वोट केवल हार जीत तय नहीं करता है बल्कि सत्ता में पढ़े लिखे एवं इमानदार लोगों ने यह भी तय करता कि वोट डालने से पहले देश में पूर्व एवं वर्तमान हाथों की तुलना करनी चाहिए। ताकि हमें सही गलत का अंतर कर सकें।
इस मौके पर विभाग प्रमुख मिलन कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार सोनू ने कहा कि विद्यार्थी परिषद पूरे जिले में 100000 लाख पंपलेट का वितरण करने जा रही है एवं लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की जा रही है। इस पंपलेट को लेकर कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदान करने की अपील करेगा।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष परमीत कुमार, कॉलेज मंत्री हिमांशु कुमार, कॉलेज अध्यक्ष आजाद कुमार, कॉलेज मंत्री सोनू कुमार, नगर सह मंत्री निशांत कुमार झा, सोनू कुमार, शिवम कुमार, रवि कुमार, वाल्मीकि, विपिन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।