Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय के रंधीर कुमार बने क्रीड़ा भारती युवा आयाम के उत्तर बिहार प्रांत संयोजक

न्यूज डेस्क, विजय कुमार सिंह।।

क्रीड़ा भारती के उत्तर पूर्व क्षेत्र की बैठक मधुकर निकेतन, मुजफ्फरपुर के सभागार में 12- 13 नवंबर को आयोजित की गई। जिसमें उत्तर बिहार प्रांत, दक्षिण बिहार प्रांत एवं झारखंड प्रांत के 70 से अधिक प्रांत तथा विभाग स्तर के पदाधिकारीयों ने भाग लिया।

क्रीडा भारती के इस दो दिवसीय बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री श्री राज चौधरी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री प्रसाद महानकर, राष्ट्रीय मंत्री श्री मधुमयनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह क्षेत्र प्रचारक श्री राम कुमार, उत्तर बिहार प्रांत के प्रांत प्रचारक श्री रविशंकर, उत्तर बिहार के प्रांत मंत्री श्री अमित ठाकुर, सह मंत्री नवीन सिंह परमार, पिंकी कुमारी, दक्षिण बिहार के प्रांत अध्यक्ष श्री राजेश्वर राज, प्रांत मंत्री अवधेश कुमार, सह मंत्री अभिषेक कुमार, झारखंड प्रांत के प्रांत मंत्री राजीव कुमार, सह मंत्री संजीत कुमार, सकुंतला मिश्र सहित तीनों प्रांतों के पदाधिकारी, विभाग संयोजक बैठक में शामिल हुए।

बैठक में 15 से 17 दिसंबर 2022 तक लखनऊ में आयोजित किए जा रहे क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी, संगठन विस्तार, युवा आयाम, दिव्यांग आयाम, मातृशक्ति आयाम, क्रीड़ा क्रेंद्र संचालन सहित राज्य में खेल खिलाड़ियों के उत्थान हेतु विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राज चौधरी ने उत्तर बिहार प्रांत के युवा आयाम के संचालन हेतु बेगूसराय संगठन के विभाग संयोजक का कार्य कर रहे शारीरिक शिक्षक रंधीर कुमार को युवा आयाम का प्रांत संयोजक मनोनीत करते हुए इनके नेतृत्व में संघटन के विस्तार तथा खेल खिलाड़ियों के उत्थान की कामना की।

उन्होंने कहा कि आगामी माह में संघटन का राष्ट्रीय अधिवेशन लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है। उससे पूर्व संघटन के सभी आयामों के गठन का कार्य पूर्ण करना है, अधिवेशन में तीनों प्रांतों के पदाधिकारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति हो ऐसा प्रयास करें।

प्रखंड तथा जिला स्तर पर विभिन्न खेलों का क्रीड़ा केंद्र (प्रशिक्षण केंद्र) संचालन का प्रयास क्रीड़ा भारती के कार्यकर्ता करें। खिलाड़ियों के सुख दुख के सहभागी बनें।

उन्होंने बताया की क्रीड़ा भारती संगठन के माध्यम से देश भर में महिला खिलाड़ियों के सर्वेक्षण का कार्य कर रही है। जिसके पूर्ण होने के पश्चात केंद्र सरकार से महिला खिलाड़ियों के उत्थान हेतु आवश्यक कार्य किए जाने का आग्रह किया जाएगा। जब तक आधी आबादी खेल तथा मैदान से दूर है तक तक भारत खेलों की महाशक्ति बनने से पीछे है इसलिए खेलों को सामाजिक स्तर से क्रांति की जरूरत है।

बैठक में उपस्थित क्रीड़ा भारती के सदस्यों का मार्गदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र सह प्रचारक श्री रामकुमार ने कहा कि क्रीड़ा भारती देश में चरित्रवान तथा राष्ट्रवादी खिलाड़ियों के निर्माण हेतु कार्य कर रही है। इस प्रकार के खिलाड़ियों को तैयार करने वाली देश की एक मात्र संस्था क्रीड़ा भारती है, उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से विद्यालय तथा कॉलेज स्तर से प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज कर उन्हें प्रशिक्षण देते हुए उचित रास्ता दिखाने का आग्रह क्रीड़ा भारती के उपस्थित सदस्यों से किया। उन्होंने कहा कि जब समाज में खिलाड़ियों की संख्या बढ़ेगी तो स्वयं समाज चारित्रिक तथा वैचारिक रूप से मजबूत होगा, जब तक देश खेल को नहीं अपनाता है तब तक इसी तरह बीमारी समाज में घर करती रहेगी, स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है इसलिए खेल को अपने जीवन में हम सभी को अपनाना चाहिए।

बैठक में उपस्थित क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री प्रसाद महानकर ने क्रीड़ा भारती संगठन को विभाग, जिला एवं प्रखंड स्तर तक विस्तारित करने, गांव में स्थानीय लोगों की मदद से क्रीडा केंद्र का संचालन करने, योग एवं सूर्य नमस्कार का निरंतर शिविर लगाने, समाज के युवतियों एवं महिलाओं को भी खेलों के माध्यम से जोड़ने का आग्रह उपस्थित सदस्यों से किया।

बैठक में उपस्थित क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत के प्रांत मंत्री श्री अमित ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय महामंत्री जी के द्वारा उत्तर बिहार प्रांत के युवा आयाम हेतु बेगूसराय के रणधीर कुमार तथा क्रीडा केंद्र संचालन हेतु सिवान के कुमार जी का चयन किया गया है। जिनके नेतृत्व में यह दोनों आयाम अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। साथ ही उत्तर बिहार प्रांत के मातृशक्ति टीम का भी गठन किया गया। जिसके संयोजक सुपौल की सविता ठाकुर को बनाया गया है। वही टीम में बेगूसराय से पिंकी कुमारी, मुजफरपुर से मोनिका कुमारी, सारण से आरती कुमारी तथा सिवान से रिंकू कुमारी के नाम की घोषणा की गई।

प्रांत मंत्री ने बताया की उत्तर बिहार के प्रांत एवम विभाग स्तर के दर्जनों पदाधिकारी आगामी दिसंबर माह में लखनऊ में आयोजित हो रहे क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेंगे।
क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत युवा आयाम के प्रांत संयोजक घोषित होने पर शारीरिक शिक्षक रणधीर कुमार ने कहा कि विगत 3 वर्षों से क्रीड़ा भारती के कार्यों को करते हुए जिले में खेल खिलाड़ियों के उत्थान हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उसका बखूबी पालन करने का प्रयास करूंगा साथ ही बेगूसराय जिले सहित राज्य के अन्य जिलों में जल्द ही दौड़ाकर युवा आयाम टीम का गठन किया जाएगा। जिसके माध्यम से खिलाड़ियों को संगठन से जोड़ने तथा उनके लिए विभिन्न खेलों के अस्थाई क्रीड़ा केंद्र संचालित करने का प्रयास किया जाएगा।


क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत के युवा आयाम के प्रांत संयोजक के पद पर श्री रंधीर कुमार के मनोनीत किए जाने पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, क्रिकेट संघ के सचिव हरिशंकर राय, ताइकवांडो संघ के जिला सचिव नंदू कुमार, बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव विकास कुमार, भारोत्तोलन संघ के जिला सचिव भूपति गौतम, संयुक्त सचिव गौरव आनंद, शारीरिक शिक्षक रौशन कुमार, बबिता कुमारी, कन्हैया भारद्वाज, ब्रजेश कुमार, अशोक कुमार सिंह, रामबाबू सहित खिलाड़ी अभिजीत कुमार, सुभम कुमार, शालिनी कुमारी ने बधाई दी है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed