बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
सहरसा में आयोजित कुमार तारानंद मेमोरियल सीनियर बिहार स्टेट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का समापन कल हो गया। जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से 200 से भी अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
बेगूसराय जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव सह मुख्य कोच श्री भूपति गौतम के नेतृत्व में बेगूसराय से कुल 8 खिलाड़ियों ने भाग लिया और सभी खिलाड़ी किसी ना किसी वर्ग में पदक विजेता बने।
55 किलो भार वर्ग में पुष्पा भारती ने ब्रॉन्ज मेडल लिया, 59 केजी भार वर्ग में खुशबू कुमारी ने गोल्ड हासिल किया, 61 केजी भार वर्ग में सुंदरम ने गोल्ड एवं राजू ने सिल्वर मेडल प्राप्त किए, 71 केजी भार वर्ग में शालिनी कुमारी ने गोल्ड एवं अस्मिता कुमारी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किए, 81 केजी भार वर्ग में आदिती कुमारी ने गोल्ड मेडल हासिल किए और 109+ भार वर्ग में बेगूसराय के उज्जवल सिंह ने गोल्ड मेडल हासिल किया और इस प्रकार से बेगूसराय वेटलिफ्टिंग टीम ने 5 गोल्ड 2 सिल्वर एवं 1 ब्रोंज मेडल के साथ ओवरऑल रैंकिंग में उपविजेता रहे।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर सभी खिलाड़ियों एवं कोच को बेगूसराय जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष श्री रजनीश भास्कर एडवोकेट ने बधाई दी और कहां की इससे ज्यादा खुशी की बात किसी भी एसोसिएशन के लिए क्या होगी कि उसके प्रत्येक खिलाड़ी ने प्रतियोगिता में कोई ना कोई मेडल जीतकर अपने जिले एवं एसोसिएशन का नाम ऊंचा किया।
वेटलिफ्टिंग के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विश्वजीत कुमार, जिला खेल कोऑर्डिनेटर, रणधीर कुमार, फिल्म अभिनेता अमिया कश्यप, दिनकर भारद्वाज, सुधीर कुमार राय मुन्ना, गौरव कुमार, अनुपमा सिंह, रोहन कुमार, राजीव कुमार, इत्यादि ने खिलाड़ियों एवं एसोसिएशन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।