बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
आज चखामीद उर्दू उत्कर्मित मध्य विद्यालय में बखरी प्रखंड बीआरसी से छात्रों के लिए एल्बेंडाजोल टैबलेट लाया गया और बच्चों में वितरित किया गया।
उर्दू उत्कर्मित मध्य विद्यालय के प्रभारी एमएन रामानी, शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह अनेक शिक्षकों ने मिलकर कक्षा अनुसार दवाई वितरित कर रहे थे।
खासकर शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कक्षा 1 से लेकर कक्षा आठ के बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट को खाने के लिए दिए। लगभग 200 छात्रों के बीच में टेबलेट का वितरण हुआ।
प्रभारी एमएन रामानी ने तमाम शिक्षकों एवं छात्रों के बीच कहा कि साल में एक बार यह टेबलेट सरकार के द्वारा दी जाती है, जिससे बच्चों के पेट में कीड़ा ना हो। और जो भी बच्चे किसी भी रोग से ग्रसित है या फिर बीमार है डॉक्टर से कंसल्ट करके खाए।
इस कार्यक्रम में सुरेश प्रसाद सिंह, जावेद अख्तर और अनेकों शिक्षक ने भाग लिया।