Fri. Jul 18th, 2025

नुक्कड़ नाटक “ईमानदार बनो-गुणवान बनो” नुक्कड़ नाटक का मंचन एवं पुरस्कार वितरण

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार 31 अक्तूबर से 06 नवंबर 2022 तक आयोजित किए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत स्कूलों और पोलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित की गई प्रतियोगिता के विजेताओं की बीच पुरस्कार वितरण और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

 

उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गोविंदपुर, केंद्रीय विद्यालय, रिफाइनरी टाउनशिप, बीआरडीएवी पब्लिक स्कूल और राजकीय पॉलिटेक्निक, बरौनी में आयोजित निबंध, नारा और पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को श्री एन राजेश, महाप्रबंधक (सतर्कता) और डॉ. पी के नाथ, उप महाप्रबंधक (कर्मचारी सेवा) द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री एन राजेश ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह की थीम भ्रष्टाचार मुक्त भारत- विकसित भारत पर विस्तार से प्रकाश डाला और सभी को सत्यनिष्ठा को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डॉ. नाथ ने अपनी बात रखते हुए सभी से स्व-अनुशासन और नैतिकता को अपने जीवन में सर्वोपरि रखने के लिए अभिप्रेरित किया।

इसी कड़ी में रिफाइनरी गेट नंबर 1, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोविंदपुर, केंद्रीय विद्यालय आईओसी, बीआरडीएवी पब्लिक स्कूल, राजकीय पालीटेक्निक कॉलेज, बरौनी बेगूसराय और रिफाइनरी टाउनशिप स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भ्रष्टाचार मुक्त भारत- विकसित भारत विषय पर नाट्य संस्था रंगपुष्प के युवा रंगकर्मी मोहम्मद रहमान के द्वारा निर्देशित नाटक “ईमानदार बनो-गुणवान बनो” का मंचन किया गया। जिसमें उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों को कलाकारों ने अपने गीत संगीत व अभिनय के माध्यम से सत्यनिष्ठा व ईमानदारी की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया।


इस अवसर पर प्राचार्य, बीआरडीएवी, प्राचार्य, केवी-आईओसी, प्राचार्य, राजकीय पॉलिटेक्निक, बरौनी, प्रधानाचार्य, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गोविंदपुर, श्री राजेश कुमार, प्रबंधक (सतर्कता), श्री शरद कुमार, वरिष्ठ हिन्दी अधिकारी और शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed