Thu. Apr 24th, 2025

रक्तदान-महादान को चरितार्थ किया लियो क्लब के सद्स्य अनमोल ने :: जरूरतमंद व्यक्ति को किया रक्तदान

 

छपरा ::-

चंद्र प्रकाश राज :-

सामाजिक क्षेत्र में सेवा देने वाली अग्रणीय अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के सद्स्य लियो अनमोल ने एक जरूरतमंद व्यक्ति को रक्तदान किया।

इस मौके पर मौजुद लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा प्रतिमाह लगभग तीन या चार जरूरतमंद मरीजों के लिये रक्तदान की जाती है।

लिओ क्लब के उपाध्यक्ष अमर, प्रकाश, आलोक ने बताया कि इस न्यूज़ के माध्यम से मैं यह बताना चाहता हूँ कि यह जरुरी नहीं की आप किसी संस्था विशेष से जुड़े हैं, तभी रक्तदान करेंगे। समाज के सभी वर्ग के लोग खास कर युवाओं से मैं अपील करता हूँ कि जो भी जरूरतमंद मरीज हों आप मानव हित हेतू आगे आकर रक्तदान जरूर करें। यह मानव कल्याण हेतू सबसे बड़ा सेवा धर्म है। उन्होनें यह भी जानकारी दी कि लियो क्लब के सदस्यों ने पिछ्ले छ: महिनों में कई मरीजों को लगभग 40 युनिट रक्तदान कर चुके हैं।

इस पुनीत मौके पर लियो क्लब के उपाध्यक्ष लियो अमरनाथ, लियो प्रकाश इत्यादि थे।
उक्त जानकारी लियो क्लब केपीआरओ लियो आलोक गुप्ता ने दी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed