Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय :: सपना हत्याकांड का खुलासा, हत्याकांड में संलिप्त अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

12 अक्टूबर की रात्री श्याम मालाकार पे० स्व० मुखी मालाकार सा० धरमपुर वार्ड नं० 02 थाना गढ़पुरा जिला – बेगूसराय की 13 वर्ष की पुत्री सपना कुमारी की हत्या कर घर से 300 मीटर दूर करूआहा चौर स्थित झाड़ी में फेंक दिया गया था।

इस संबंध में आवेदक श्याम मालाकार के लिखित आवेदन के आधार पर गढ़पुरा थाना काड सं0-105 / 22 दिनांक 13.10:22 धारा 302 / 34 भा०व०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए इस कांड के उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी श्री चंदन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टिम का गठन किया गया। जिसमें पु०अ०नि० मनिष आनंद थानाध्यक्ष गढ़पुरा, शस्त्रबल गढ़पुरा एवं जिला सूचना इकाई को शामिल किया गया।

शव को देखने से प्रथम दृष्टया गला पर कई जगह नाखून के निशान एवं गला दबाकर हत्या करना प्रतीता होना पाया गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय बेगूसराय के द्वारा भागलपुर से FSL Team को बुलाकर जाँच करवाई गई।

विशेष टीम द्वारा लगातार आसूचना संकलन, तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए इस कांड में संलिप्त वादी के दमाद विकास कुमार पे० सुरेन्द्र मालाकार सा० मधुवन थाना कुशेश्वर स्थान जिला-दरभंगा को जिला सुपौल थाना- किशनपुर स्थित नौआबाखार दियारा में किशनपुर थाना के सहायोग से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी श्री चंदन कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त वादी के दमाद विकास कुमार के द्वारा अपनी संलिप्तता इस हत्याकांड में स्वीकार किया गया है। इस हत्याकांड का कारण विकास कुमार का अपनी शाली (मृतिका ) से काफी समय से प्रेम संबंध था तथा किसी अन्य लड़का से बातचीत करने से मना करने पर नहीं मानने के कारण अपनी शाली का गला दबाकर हत्या कर दिया। दिनांक 12/13.10.22 की रात्री करीब 03:45 बजे अपनी शाली की गला दबाकर कर हत्या कर घर के पीछे घना बाँस बगीचा में घसीटकर करूआहा बहियार चौर के झाड़ी में फेंक दिया गया।

बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 06243-230200

बेगूसराय पुलिस Cyber Cell व्हाट्सएप नम्बर – 8540036840

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed