बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बच्चों की पाठशाला में सभी का मदद मिलता रहा है। जिससे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों की पढ़ाई, लिखाई से लेकर अन्य गतिविधियों में समाज के साथ जोड़ा जा रहा है। इस संस्था को कई लोग अनेकों तरह से मदद करते आ रहे हैं।
जिसमें आज सोमवार को जय वासुकीनाथ ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड एवं बी एम डब्लू वेंचर लिमिटेड के द्वारा लोहियानगर ओवरब्रिज स्थित झूग्गी झोपड़ी बस्ती में संचालित बच्चों की पाठशाला में जरूरत के सामान जैसे आलमीरा, किताब, पेंसिल सहित अन्य पठन-पाठन से संबंधित सामान का वितरण
इस कंपनी के स्टॉक यार्ड इन्चार्ज सुनिल कुमार मिश्रा, सैफ्टी मैनेजर श्री विक्की शर्मा, एचआर मैनेजर मिस्टर गुंजन कुमार, एचआर एक्स्कुयटिव मिस्टर पार्थ प्रशांत ,ए एस ओ मिस्टर संदीप कुमार, स्टैंडर्ड स्टील प्रोपराइटर चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर पाठशाला परिवार के रौशन कुमार, कुंदन कुमार, सोनी कुमारी, मणिकांत कुमार,
अशोक कुमार, अमित कुमार, कन्हैया कुमार, गुलशन कुमार, राजू सहित अन्य मौजूद थे।।