वीरपुर, बेगूसराय।।
वीरपुर किसान भवन में डीहपर,भवानंदपुर, गेन्हरपुर व पर्रा पंचायत के प्रथम बैच के वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रारंभिक प्रशिक्षण शिविर सोमवार को संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण शिविर के तीसरे व अंतिम दिन प्रशिक्षक सह बीपीआरओ विभा रानी, जेई सह प्रशिक्षक मधु झा, ट्रेनर प्रवीण कुमार के द्वारा वार्ड सभा ,वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति, निगरानी समिति,
दीर्घकालीन अनुरक्षण नीति, ई ग्राम स्वराज योजना पोर्टल के बारे में वार्ड सदस्यों के बीच विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
मौके पर अकाउंटेंट आरती रंजन, वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष राम रतन शर्मा, वार्ड सदस्य जूली कुमारी, रौशन खातून, हलीमा खातुन ,अमित सिंह, अजीत कुमार,सिकंदर सहनी, गोविंद कुमार,निशांत झा ,
शंकर पासवान, विकास दास मेराज आलम,नीलू देवी, रिजवाना खातून, रमेश पंडित ,रणधीर सिंह, शोभा देवी, जमीला खातून, उमाकांत कुमार, इंद्रजीत कुमार, काजल कुमारी, सुमन कुमारी समेत कई वार्ड सदस्य मौजूद थे।