Wed. Feb 12th, 2025

दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था को ले वीरपुर में शांति समिति की हुई बैठक

 

वीरपुर, बेगूसराय।।

रविवार को किसान भवन वीरपुर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मीना देवी ने की ।संचालन मुखिया प्रतिनिधि राम प्रवेश सिंह ने किया।

बैठक में दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने अपनी -अपनी सुक्षाव भी दिये।सर्वसम्मति से पूजा को आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया।

पूर्व मुखिया सुखराम महतों ने पंचायत स्तर पर शांति समिति व पुलिस पब्लिक की बैठक आयोजित करने का प्रशासन से अनूरोध किया ।

बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी ललिता कुमारी व थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो में दुर्गा पूजा को लेकर विस्तार से जानकारी ली। अंचलाधिकारी ने मेले के दौरान सीसीटीवी कैमरे व प्रशासनिक विधि व्यवस्था पर भी चर्चा की‌।

थानाध्यक्ष ने मेला समिति के सदस्यों से लाइसेंस रेनूवल कराने एवं कार्यकर्ताओं की सूची अविलंब जमा कराने की अपील की।

वहीं बैठक के दौरान अधिकांश जनप्रतिनिधियों ने शराबबंदी की मांगों को लेकर जोरदार तरीके से अपनी बातें रखी। जिस पर जवाब देते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि आप लोग गुप्त सूचना दें प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर जिला पार्षद शिल्पी कुमारी,उपप्रमुख सुबोध पासवान, मुखिया मनोज कुमार चौधरी, राजीव कुमार,दीपक कुमार ,नीरज प्रभाकर, मोख्तार आलम ,मुखिया प्रतिनिधि जय-जय राम सहनी,सरपंच जगलाल चौधरी, हीरा लाल महतों, दयानंद झा, सरपंच प्रतिनिधि संजीव कुमार, पंसस नवीन सिंह, रीता देवी, पूर्व सरपंच फूलचंद पासवान,संजय कुमार, वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष राम रतन शर्मा,देवेंद्र ठाकुर समेत कई जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी मौजूद थे ।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed