वीरपुर, बेगूसराय।।
महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत 25 सितंबर को वीरपुर प्रखंड के कुल पांच संकुलो में बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत 15 से 45 आयु वर्ग के नवसाक्षर महिलाएं परीक्षा में शामिल हुई।
केआरपी श्री कृष्ण मिश्र ने बताया कि वीरपुर प्रखंड के गारा, पानापुर, वीरपुर ,जगदर एवं लक्ष्मीपुर संकुल के मध्य विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता परीक्षा ली गयी ।इसमें कुल 260 में से 231 नवसाक्षर महिलाओं ने परीक्षा में भाग लिया।
वहीं 29 नव साक्षर महिलाएं परीक्षा में अनुपस्थित रही । शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर विभिन्न विद्यालय के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों की टीम ने परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया।
मौके पर वीक्षक सह शिक्षा स्वयं सेवक सवीहा खातून, अमीना खातून,चमेली, राहुल कुमार चौधरी, लाडली बेगम, अंगूरी प्रवीण आयशा सुल्ताना, अनिल कुमार चौधरी, मोहम्मद सद्दाम आदि मौजूद थे।