बेगूसराय, शाम्हो, सुमन कुमार।।
जिले के शाम्हो प्रखंड में दुर्गा पूजा को देखते हुए शाम्हो में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवीयों और पूजा समितियों की बैठक हुई। जिसमें पूजा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने पर विचार किया गया और इससे संबंधित नियम बनाए गए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर लोग अपने घरों को लौटते हैं, इसलिए प्रशासन के लिए शान्ति स्थापित करवाना एक चुनौती होती हैं।
इस मौके पर उन्होंने समाज के गणमान्य लोगों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। प्रशासन ने प्रतिमा विसर्जन के समय डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया हैं।इसका उल्लंघन करने पर पूजा समितियों पर कारवाई की जाएगी।
बैठक में अंचलाधिकारी प्रभात कुमार, ए एसआई अरुण कुमार सिन्हा, रविंद्र कुमार पासवान, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल मंत्री अशोक प्रसाद सिंह, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष महंत सियाराम दास,
युवा नेता सुमन कुमार, एसएस बरारी एक के सरपंच राकेश कुमार मुखिया धीरज यादव, एस एस बरारी टू के मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, पूर्व मुखिया नरेश सिंह, पूर्व मुखिया कारेलाल सिंह, राजेश कुमार, अकबरपुर मुरारी के पूर्व सरपंच रामानंद सिंह, मुन्ना सिंह, रॉकी सिंह, सद्दाम सिंह, सत्येंद्र कुमार, अरुण राय आदि उपस्थित थे।