Thu. Jul 24th, 2025

भारतीय जनता पार्टी तथा विभिन्न मोर्चा और प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में माननीय राज्यसभा सांसद श्री राकेश सिन्हा भी उपस्थित थे।

श्री सिन्हा के द्वारा रामदीरी लवहरचक, पसपुरा तथा सिंघौल में फलदार वृक्ष सहित पीपल, बरगद और औषधीय पौधे नीम, आंवला आदि का पौधा लगाया।

विदित हो की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी तथा विभिन्न मोर्चा और प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने बताया कि वृक्षारोपण का कार्यक्रम वर्तमान पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बहुत ही उचित स्थान पर किया गया इसके लिए श्री सिन्हा ने बेगूसराय भाजपा जिला संगठन को धन्यवाद दिया।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राजकिशोर सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मोदी जी एक अद्वितीय व्यक्तित्व है। मोदी जी के द्वारा जितनी भी योजनाएं लाई गई हैं वह सभी जन हितेषी हैं और जनप्रतिनिधियों के साथ साथ हम कार्यकर्ताओं की भी जिम्मेदारी बनती है कि हम उन योजनाओं को जनता तक पहुंचा करके पूर्ण करें।

इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रभारी रामकल्याण सिंह, मीडिया प्रभारी मोनू कुमार, उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद, पुर्व विधायक श्री बाबू, जिला मंत्री बबलेश पार्थ सारथी, संजीव मुखिया, बशिष्ठ सिंह, लक्ष्मण जी, ओमप्रकाश पुटटू तथा दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed