वीरपुर, बेगूसराय।।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को वीरपुर थाना के प्रतीक्षालय भवन में भूमि विवाद का निपटारा हेतू जनता दरबार का आयोजन किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी ललिता कुमारी ने बताया कि आयोजित जनता दरबार में पूर्व का 11 एवं नया आवेदन 3 सहित कुल 14 मामलों की सुनवाई हुई ।जिसमें से 2 मामलों का निष्पादन किया गया। वहीं शेष लंबित मामलों की अगली तिथि हेतु दोनों पक्षों को नोटिस जारी किया गया।
जनता दरबार के आयोजन को लेकर फरियादियों में काफी उत्साह देखी गई, अपनी -अपनी बारी की प्रतीक्षा करते नजर आए।
मौके पर वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार, राजस्व कर्मचारी चंद्रदेव चौधरी समेत अंचल क्षेत्र के कई फरियादी मौजूद थे।


